झज्जर: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में पुलिस ने शहर में बेवजह घूम रहे लोगों को सरेआम चौराहे पर मुर्गा बनाया और उनकी डंडों से पिटाई भी की. इस दौरान कुछ ने जहां मुर्गा बनने के बाद तो कुछ ने पुलिस के एक्शन को देखकर थोड़ा जागरूकता का पाठ पढ़ा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉक डाउन करने की घोषणा के साथ-साथ लोगों का जीवन बचाने के लिए मार्मिक अपील भी की थी. पीएम की अपील के बाद पुलिस ने बुधवार को बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को थोड़ा जागरूक भी किया.
स्वयं डीआईजी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ बुधवार को सड़कों पर उतरे. लेकिन गुरूवार को भी जब लॉकडाउन के दौरान बाइक सवार युवकों व अन्य लोगों का ये रवैया जारी रहा तो पुलिस आक्रमक मूड में नजर आई.
ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
सुबह के समय तो पुलिस ने लोगों को समझाने का एक बार फिर से प्रयास किया लेकिन जब वेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस की बार-बार की जाने वाली अपील का कोई असर नहीं पड़ा तो तंग आकर पुलिस को अपना आक्रामक रवैया अपनाना पड़ा.
इस दौरान पुलिस ने सिलानी गेट चौक व शहर के अन्य स्थानों पर बेवजह घूमने वालों को न सिर्फ मुर्गा बनाया बल्कि मुर्गा बनाए जाने के दौरान उनकी पिटाई भी की. इस दौरान पुलिस की इस कार्यशैली को देख रहे अन्य बाइक सवारों पर भी असर पड़ा और वह अपने वाहनों को वहां से लेकर भागते हुए नजर आए. पुलिस ने अनेक वाहन चालकों के चालान भी काटे और कई वाहनों को इम्पाउंड भी किया.
ये भी पढे़ं: 'कोरोना हरियाणा से हारेगा और भारत से भागेगा'