झज्जर: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. गरीबों के आशियाने में हुई चोरी का अब केस दर्ज हो गया है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जेई कामेश की शिकायत पर सेक्टर 6 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जेई ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 696 फ्लैटों से 2500 दरवाजे, 1100 खिड़किया और 400 लोहे की रेलिंग चोरी कर ली गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. एक दिन पहले ही हमने चोरों की लाइव वीडियो भी आपको दिखाई गई थी. दिनदहाड़े किसी तरह चोर और नशेड़ी बड़े बड़े हथौड़े लेकर लोहे की ग्रिल को तोड़ रहे हैं. आसपास के लोगों ने कई बार पुलिस और अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी दिनदहाड़े हो रही चोरियों के बारे में बताया था लेकिन प्रशासन और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
इसके बाद ईटीवी भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, दिखाया और अब प्रशासन हरकत में आ गया है. चौकीदार की व्यवस्था करने का काम भी शुरू हो गया है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी अभी यहीं कह रहे हैं की 696 फ्लैट उन्हें हैंडओवर नहीं हुए हैं. ठेकेदार का विभाग के साथ केस चल रहा है और जब भी ठेकेदार इन फ्लैटों को विभाग को सौपेगा तो वो खुद सब फ्लैटों की रिपेयर करवाएगा.
यानी चोरी हुए सामान का सारा खर्च ठेकेदार को वहन करना होगा. एक्शन संदीप दहिया कहना है कि इन फ्लैटों की अलॉटमेंट के लिए एप्लीकेशन भी मांग ली गई थी. लेकिन उसके बाद उन्हें अलॉट की लिस्ट ही नहीं मिली. वहीं चौकी प्रभारी का कहना है कि शिकायत के बाद उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: कांग्रेसी उम्मीदवार इंदुराज नरवाल के नामांकन में जुटे कांग्रेस के दिग्गज
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू शहरी मिशन कार्यक्रम के तहत गरीबों का आशियाना मुहैया करवाने के लिए सरकार ने सेक्टर 5 में करीब 25 करोड़ की लागत से 696 फ्लेट बनवाए थे. जो अब तक किसी भी गरीब को अलॉट नहीं हुए हैं. इसके लिए दोषी वो अधिकारी भी तो है जिस ने इस अलॉटमेंट की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है.