झज्जर: बादली के लगरपुर गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से स्कार्पियो गाड़ी और एक लाख लूटकर फरार हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बादली के देशलपुर गांव के विनोद कुमार पुत्र भीम सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वो गुरूग्राम के रामफल फिलिंग स्टेशन पर बतौर मैनेजर काम करता है.
बीती रात वो अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने गांव देशलपुर जा रहा था. जब वह गांव लगरपुर के पास पहुंचा तो उसी दौरान उनकी गाड़ी को पीछे से आई एक गाड़ी ने ओवरटेक कर रूकवा लिया. जिसके बाद तीन बदमाश गाड़ी से उतरे. उनमें से एक ने उसकी गाड़ी के चालक को धक्का देकर दूसरी तरफ धकेल दिया और एक गाड़ी चलाने लगा और दो अन्य युवकों ने उसे दबोच लिया था.
ये भी पढ़िए: 'पहले मजदूरी कराती है कांग्रेस, सत्ता आने पर दिखा देती है बाहर का रास्ता'
बाद में एक किलोमीटर तक गाड़ी ले जाने के बाद एक सूनसान रास्ते पर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसके एक लाख रूपए और जरूरी कागजात छीन लिए. जिसके बाद वो उसे वहीं उतारकर उसकी स्कार्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए.