झज्जर: जिले के गांव पलड़ा में आपसी लेन-देन के चलते एक युवक की हत्या कर नहर में फेंक दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक सुरेश के करीब 9 लाख रुपये गांव के ही राहुल नाम के व्यक्ति पर थे. जिसको लेकर कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच विवाद भी हुआ था और बेरी थाना क्षेत्र में दोनों का समझौता हो गया.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच विवाद खत्म होने के बाद राहुल ने सुरेश को फोन कर अपने घर बुलाया था. जिसके बाद से ही मृतक लापता था, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ संबंधी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
परिजनों ने पुलिस पर मामले में गंभीरता का आरोपी लगते हुए कहा कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नहीं जा रही है. उन्होंने बताया कि गांव की पंचायत के बाद सभी लोगों ने पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार गिरफ्तार करने का दबाव बनाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बतााया कि उसका सुरेश के साथ 9 लाख रुपयों को लेन-देन था. इसी के चलते उसने सुरेश की गला दबाकर हत्या की और सबूत मिटाने की कोशिश से शव को गांव के पास से ही गुजर रही नहर के पुल नंबर 8 के नीचे फेंक दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
जांच अधिकारी ने जानकारी दी की ग्रामीण व गोताखोरों की 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में छात्रों और अध्यापकों ने निकाला मार्च