झज्जर: लॉकडाउन के दौरान हर जरुरतमंद को भोजन और आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराने का लक्ष्य सामने रखते हुए जिला प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में झज्जर जिला के बहादुरगढ़, झज्जर, बेरी और बादली उपमंडल में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर काम कर रही है.
जिला उपायुक्त ने बताया कि भिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा जनसेवा को समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त की अपील पर अब पेंशन धारक भी आगे आ रहे हैं. जनता घर में रहकर कोरोना के खिलाफ लड़ रही है. कई पेंशनधारक जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए सामने आए.
ये भी जानें- रोहतक: किसान संगठनों को जिला प्रशासन ने दी बाहर से मजदूर लाने की छूट
आदर्श नगर निवासी बिजली निगम से सेवानिवृत पं.ईश्वर शर्मा कोहंद्रावली ने कोविड-19 के मद्देनजर हुए लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए अपनी दो माह की पेंशन से 700 किलोग्राम आटा, 200 किलोग्राम चावल और 200 किलोग्राम दाल झज्जर जिला प्रशासन को दी. शर्मा ने शनिवार को एसडीएम झज्जर शिखा को राहत सामग्री देते हुए सरकार व प्रशासन को सहयोग स्वरूप हर कदम में सहभागी बनने का विश्वास दिलाया.
बता दें कि कोविड19 की लड़ाई में हर कोई जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है. हर कोई इस संकट की घड़ी में गरीब लोगों की सहायता में अपना योगदान दे रहा है. पेंशनधारक द्वारा दिया गया योगदान सहरानीय कदम है.