ETV Bharat / state

बहादुरगढ़: फीस को लेकर अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा

स्कूल फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ ने बहादुरगढ़ में धरना प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने कहा कि जब तक स्कूल खुल नहीं जाते तब तक निजी स्कलों को फीस नहीं लेनी चाहिए.

parents protest against private school fees in bahadurgarh
parents protest against private school fees in bahadurgarh
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:59 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन कर निजी स्कूलों से फीस माफ करने की मांग की. शहीद स्मारक के बाहर अभिभावक संघ के सदस्यों ने फीस माफी के लिए सांकेतिक धरना और उपवास भी किया और निजी स्कूलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में स्कूलों पर फीस माफी का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अभिभावक संघ का कहना है कि जब तक स्कूल नहीं खुल जाते तब तक स्कूलों को फीस नहीं लेनी चाहिए. बहादुरगढ़ के ही नीरज गौतम ने सुप्रीम कोर्ट में फीस माफी के लिए याचिका भी दायर की हुई है जिस पर 14 सितंबर को सुनवाई होनी है.

स्कूल फीस माफी को लेकर अभिभावकों का धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो

सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वाले नीरज का कहना है कि ऑनलाइन क्लास भी जून के बाद ही शुरू हुई है. ऐसे में अप्रैल, मई और जून महीने की ट्यूशन फीस पूरी तरह से माफ होनी ही चाहिए. अभिभावक संघ के सदस्यों ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर स्कूल अभिभावकों पर फीस देने के लिए दबाव बना रहे हैं.

गरीब अभिभावकों को ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल फोन और लैपटॉप खरीदना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. कोरोना की वजह से लोगों के पास रोजगार नहीं है और बहुत सारे लोगों की तनख्वाह भी कम हो गई है.

ये भी पढ़े: फरीदाबाद-दिल्ली रूट पर शुरू हुई मेट्रो सेवा, नियमों को लेकर सख्ती

झज्जर: बहादुरगढ़ में अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन कर निजी स्कूलों से फीस माफ करने की मांग की. शहीद स्मारक के बाहर अभिभावक संघ के सदस्यों ने फीस माफी के लिए सांकेतिक धरना और उपवास भी किया और निजी स्कूलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में स्कूलों पर फीस माफी का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अभिभावक संघ का कहना है कि जब तक स्कूल नहीं खुल जाते तब तक स्कूलों को फीस नहीं लेनी चाहिए. बहादुरगढ़ के ही नीरज गौतम ने सुप्रीम कोर्ट में फीस माफी के लिए याचिका भी दायर की हुई है जिस पर 14 सितंबर को सुनवाई होनी है.

स्कूल फीस माफी को लेकर अभिभावकों का धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो

सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वाले नीरज का कहना है कि ऑनलाइन क्लास भी जून के बाद ही शुरू हुई है. ऐसे में अप्रैल, मई और जून महीने की ट्यूशन फीस पूरी तरह से माफ होनी ही चाहिए. अभिभावक संघ के सदस्यों ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर स्कूल अभिभावकों पर फीस देने के लिए दबाव बना रहे हैं.

गरीब अभिभावकों को ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल फोन और लैपटॉप खरीदना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. कोरोना की वजह से लोगों के पास रोजगार नहीं है और बहुत सारे लोगों की तनख्वाह भी कम हो गई है.

ये भी पढ़े: फरीदाबाद-दिल्ली रूट पर शुरू हुई मेट्रो सेवा, नियमों को लेकर सख्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.