ETV Bharat / state

CORONA के खिलाफ जंग में पंचायतों ने करोड़ों रुपये दान करने का किया ऐलान - झज्जर पंचायत कोरोना रिलीफ फंड

कोरोना जंग से निपटने के लिए जिला उपायुक्त ने लोगों से सहयोग की अपील की थी. उपायुक्त जितेंद्र कुमार द्वारा की गई सहयोग की अपील पर आमजन सहित ग्राम पंचायतें सहयोग स्वरूप आगे आ रही हैं.

Panchayat will donate two crore rupees to Corona Relief Fund in Jhajjar
Panchayat will donate two crore rupees to Corona Relief Fund in Jhajjar
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 6:31 PM IST

झज्जर: कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए झज्जर उपायुक्त ने लोगों से सहयोग की अपील की थी. इस अपील का असर भी देखने को मिल रहा है. उपायुक्त जितेंद्र कुमार द्वारा की गई सहयोग की अपील पर आमजन सहित ग्राम पंचायतें सहयोग स्वरूप आगे आ रही हैं.

जिले में स्वास्थ्य सेवा के तहत लोग पीपीई किट और राहत कोष में राशि भी दान कर रहे हैं. उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि जो भी सहयोग आमजन द्वारा दिया जा रहा है, वो समाज के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने बताया कि हाल ही में दिचाऊ कलां दिल्ली से निगम पार्षद और ढाकला गांव की बेटी नीलम कृष्ण ने 51 पीपीई किट दिए थे.

ये भी जानें-लॉकडाउन इफेक्ट: जरूरी सामान की किल्लत के बाद बढ़ने लगे दाम

इसके अलावा झज्जर की ग्राम पंचायतों ने भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में राशि दान देने की सहमति पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से जताई गई है. उन्होंने बताया कि जिले की 14 पंचायतों ने 208.72 लाख रुपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान देने के लिए अपनी राशि का ब्यौरा सहित भेजा गया है.

उपायुक्त ने बताया कि अब तक संबंधित खंड विकास और पंचायत अधिकारी के माध्यम से बादली खंड की ग्राम पंचायत बाढ़सा ने 1 करोड़ रुपये, फैजाबाद ने 2 लाख रुपये, इस्माईलपुर ने 2 लाख रुपये, बादली ने 5 लाख रुपये, लगरपुर ने 2.50 लाख रुपये की राशि दान स्वरूप राहत कोष में देने की सहमति दी है.

वहीं बेरी खंड की ग्राम पंचायत लकड़िया ने 5 लाख रुपये, इसी प्रकार बहादुरगढ़ खंड की ग्राम पंचायत बालौर ने 5 लाख रुपये, सराय औरंगाबाद ने 1.11 लाख रुपये, खेड़ी जसौर ने 51 लाख, छारा ने 11 लाख रुपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान दिए जाने का प्रस्ताव रखा है.

झज्जर: कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए झज्जर उपायुक्त ने लोगों से सहयोग की अपील की थी. इस अपील का असर भी देखने को मिल रहा है. उपायुक्त जितेंद्र कुमार द्वारा की गई सहयोग की अपील पर आमजन सहित ग्राम पंचायतें सहयोग स्वरूप आगे आ रही हैं.

जिले में स्वास्थ्य सेवा के तहत लोग पीपीई किट और राहत कोष में राशि भी दान कर रहे हैं. उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि जो भी सहयोग आमजन द्वारा दिया जा रहा है, वो समाज के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने बताया कि हाल ही में दिचाऊ कलां दिल्ली से निगम पार्षद और ढाकला गांव की बेटी नीलम कृष्ण ने 51 पीपीई किट दिए थे.

ये भी जानें-लॉकडाउन इफेक्ट: जरूरी सामान की किल्लत के बाद बढ़ने लगे दाम

इसके अलावा झज्जर की ग्राम पंचायतों ने भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में राशि दान देने की सहमति पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से जताई गई है. उन्होंने बताया कि जिले की 14 पंचायतों ने 208.72 लाख रुपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान देने के लिए अपनी राशि का ब्यौरा सहित भेजा गया है.

उपायुक्त ने बताया कि अब तक संबंधित खंड विकास और पंचायत अधिकारी के माध्यम से बादली खंड की ग्राम पंचायत बाढ़सा ने 1 करोड़ रुपये, फैजाबाद ने 2 लाख रुपये, इस्माईलपुर ने 2 लाख रुपये, बादली ने 5 लाख रुपये, लगरपुर ने 2.50 लाख रुपये की राशि दान स्वरूप राहत कोष में देने की सहमति दी है.

वहीं बेरी खंड की ग्राम पंचायत लकड़िया ने 5 लाख रुपये, इसी प्रकार बहादुरगढ़ खंड की ग्राम पंचायत बालौर ने 5 लाख रुपये, सराय औरंगाबाद ने 1.11 लाख रुपये, खेड़ी जसौर ने 51 लाख, छारा ने 11 लाख रुपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान दिए जाने का प्रस्ताव रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.