ETV Bharat / state

PM के आगमन पर कृषि मंत्री ने की किसानों से अपील, बोले- कागज तैयार रखें किसान

एक अनुमान के अनुसार प्रदेशभर की लगभग 5 हजार चुनी हुई महिला प्रतिनिधी इसमें भाग लेंगी और प्रधानमंत्री सीधे उन महिलाओं से बात करेंगे.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 7:46 PM IST

झज्जर: 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वो रैली को संबोधित भी करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनको जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

ओपी धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा में देशभर की महिला सरपंचों के साथ प्रदेश की महिला सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति की महिला सदस्य और जिला परिषद की महिला सदस्य भाग लेंगी.

एक अनुमान के अनुसार प्रदेशभर की लगभग 5 हजार चुनी हुई महिला प्रतिनिधी इसमें भाग लेंगी और प्रधानमंत्री सीधे उन महिलाओं से बात करेंगे. धनखड़ ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों ने देश को आगे बढ़ाने में काबिले तारीफ योगदान दिया है. करीब 42 प्रतिशत महिला इस बार प्रदेश में चुनी गई हैं.

किसान अपने कागज तैयार रखें- धनखड़
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री की पांच एकड़ तक के किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक देने की योजना बेमिसाल है. इसके लिए सरकार जल्द ही किसानों का डेटा तैयार करने जा रही है. इसलिए किसानों को अपने कागज तैयार रखने चाहिए.

undefined
OP Dhankar
कृषि मंत्री ओपी धनखड़
undefined

उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी कुल जमीन के साथ आधार कार्ड और बैंक खाता के कागज तैयार रखने चाहिए. ताकी जरूरत पड़ने पर इस काम में देरी ना हो और किसानों को इसका लाभ समय पर मिल सके.

अभय चौटाला ज्ञानी तत्व- धनखड़
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने बड़े भाई अजय चौटाला पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कांग्रेस नेता नवीन जिंदल से सौदाबाजी करने का आरोप लगाया. इसपर ओपी धनखड़ ने अभय चौटाला पर तंज कसा. ओपी ने कहा कि तत्व ज्ञान केवल अभय सिंह चौटाला के पास ही है और इसका जवाब वो ही अच्छे से दे सकते हैं.

झज्जर: 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वो रैली को संबोधित भी करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनको जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

ओपी धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा में देशभर की महिला सरपंचों के साथ प्रदेश की महिला सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति की महिला सदस्य और जिला परिषद की महिला सदस्य भाग लेंगी.

एक अनुमान के अनुसार प्रदेशभर की लगभग 5 हजार चुनी हुई महिला प्रतिनिधी इसमें भाग लेंगी और प्रधानमंत्री सीधे उन महिलाओं से बात करेंगे. धनखड़ ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों ने देश को आगे बढ़ाने में काबिले तारीफ योगदान दिया है. करीब 42 प्रतिशत महिला इस बार प्रदेश में चुनी गई हैं.

किसान अपने कागज तैयार रखें- धनखड़
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री की पांच एकड़ तक के किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक देने की योजना बेमिसाल है. इसके लिए सरकार जल्द ही किसानों का डेटा तैयार करने जा रही है. इसलिए किसानों को अपने कागज तैयार रखने चाहिए.

undefined
OP Dhankar
कृषि मंत्री ओपी धनखड़
undefined

उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी कुल जमीन के साथ आधार कार्ड और बैंक खाता के कागज तैयार रखने चाहिए. ताकी जरूरत पड़ने पर इस काम में देरी ना हो और किसानों को इसका लाभ समय पर मिल सके.

अभय चौटाला ज्ञानी तत्व- धनखड़
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने बड़े भाई अजय चौटाला पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कांग्रेस नेता नवीन जिंदल से सौदाबाजी करने का आरोप लगाया. इसपर ओपी धनखड़ ने अभय चौटाला पर तंज कसा. ओपी ने कहा कि तत्व ज्ञान केवल अभय सिंह चौटाला के पास ही है और इसका जवाब वो ही अच्छे से दे सकते हैं.

कृषि मंत्री ओपी धनखड का अभय चोटाला पर वार
अजय चौटाला से सेटिंग करके दुष्यन्त को लोकसभा जितवाने की सेटिंग पर अभिमन्यु व उनका नाम आने पर कहा
ऐसा तथ्यो ज्ञान अभय चौटाला के पास ही हो सकता है और किसी के पास नही
 प्रदेश में कई जगह हुई ओलावर्ष्टि पर बोले किसान
किसान  के लिए हर समय तैयार है सरकार
किसानों के लिए पूरी तरह से सवेदनशील है सरकार, की जाएगी पूरी मदद
 कहा, मोदी सरकार ने किसानों के लिए सालाना 6 हज़ार की पेंशन योजना लागू की है , बहुत बड़ा प्रयास है , कहा इस राशि को बढ़ाता भी जा सकता है
कार्यकर्ताओ की मीटिंग लेने पहुचे थे धनखड
पीएम के कार्यक्रम में आएंगी देश भर की महिला सरपंच-धनखड़
कहा, किसान तैयार रखें छह हजार लेने संबंधी सभी दस्तावेज

एंकर
12 फरवरी काे कुरूक्षेत्र में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने आज झज्जर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में देश भर की महिला सरपंचों के साथ प्रदेश की महिला सरपंच, पंच, ब्लाक समिति की महिला सदस्य व जिला परिषद की महिला सदस्य भाग लेंगी। एक अनुमान के अनुसार प्रदेश भर की 5000 चुनी हुई महिला प्रतिनिधी इसमें भागा लेंगी और प्रधानमंत्री सीधे उन महिलाओं से बात करेंगे। धनखड़ ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों ने देश को आगे बढ़ाने में काबिले तारीफ योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि करीब 42 प्रतिशत महिला इस बार प्रदेश में चुनी गई हैं और उन्होंने गांवों को शोच मुक्त करने के अलावा भी अन्य कई मामलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को साबित कर दिया है। धनखड़ ने बताय कि उसी दिन पीएम कई योजनाओं का विडियो कांफ्रेंसिंग से उद्धघाटन भी करेंगे। 

किसान अपने कागज तैयार रखें- धनखड़ 
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री की  पांच एकड़ तक के किसानों को छह हजार रूपए वार्षिक देने की याेजना बेमिसाल है। इसके लिए सरकार जल्द ही किसानों का डेटा तैयार करने जा रही है। इसलिए किसानों को अपने  कागज तैयार रखने चाहिएं। उन्होंने बताया कि किसानों  को अपनी कुल जमीन के साथ आधार कार्ड व बैंक खाता के कागज तैयार रखने चाहिए ताकी जरूरत पड़ने पर इस काम में देरी न हो और किसानों को इसका लाभ समय पर मिल सके। 

अभय चौटाला तत्व ज्ञानी
सांसद दुष्यंत  चौटाला काे लोस चुनाव जिताने के लिए अजय चौटाला द्वारा ओपी धनखड़, कैप्टन अभिमन्यु, जेपी व नवीन जिंदल से सौदेबाजी करने के लगाए गए आरोपों पर ओपी धनखड़ ने सधा हुआ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तत्व ज्ञान केवल अभय सिंह चौटाला के पास ही है और इसका जवाब वे ही अच्छे से दे सकते हैं। झज्जर के लघु सचिवालय के संवाद भवन में धनखड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और इसके बाद वे अपने हलके के गांवों में निकल गए। यहां आपको बता दें कि ओपी धनखड़ अपने हलके के सभी गांवों में जाकर लोगों काे अपने अब तक के कार्यकाल का हिसाब दे रहे हैं। 
बाइट-ओपी धनखड़
प्रदीप धनखड़
झज्जर

Link----------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/7ca72861c04603287a85f7996bcfbbef20190208081134/37bf6f9a6c43b208f566f8e5fed47f5c20190208081134/4a21fe
5 files 
8 feb jhajjar news 2019 op dhnkhd meeting shot-2.mp4 
8 feb jhajjar news 2019 op dhnkhd meeting byte- mntri op dhnkhd -2.mp4 
8 feb jhajjar news 2019 op dhnkhd meeting shot-1.mp4 
8 feb jhajjar news 2019 op dhnkhd meeting byte- mntri op dhnkhd -1.mp4 
8 feb jhajjar news 2019 op dhnkhd meeting byte- mntri op dhnkhd -3.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.