झज्जर: 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वो रैली को संबोधित भी करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनको जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
ओपी धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा में देशभर की महिला सरपंचों के साथ प्रदेश की महिला सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति की महिला सदस्य और जिला परिषद की महिला सदस्य भाग लेंगी.
एक अनुमान के अनुसार प्रदेशभर की लगभग 5 हजार चुनी हुई महिला प्रतिनिधी इसमें भाग लेंगी और प्रधानमंत्री सीधे उन महिलाओं से बात करेंगे. धनखड़ ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों ने देश को आगे बढ़ाने में काबिले तारीफ योगदान दिया है. करीब 42 प्रतिशत महिला इस बार प्रदेश में चुनी गई हैं.
किसान अपने कागज तैयार रखें- धनखड़
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री की पांच एकड़ तक के किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक देने की योजना बेमिसाल है. इसके लिए सरकार जल्द ही किसानों का डेटा तैयार करने जा रही है. इसलिए किसानों को अपने कागज तैयार रखने चाहिए.
उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी कुल जमीन के साथ आधार कार्ड और बैंक खाता के कागज तैयार रखने चाहिए. ताकी जरूरत पड़ने पर इस काम में देरी ना हो और किसानों को इसका लाभ समय पर मिल सके.
अभय चौटाला ज्ञानी तत्व- धनखड़
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने बड़े भाई अजय चौटाला पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कांग्रेस नेता नवीन जिंदल से सौदाबाजी करने का आरोप लगाया. इसपर ओपी धनखड़ ने अभय चौटाला पर तंज कसा. ओपी ने कहा कि तत्व ज्ञान केवल अभय सिंह चौटाला के पास ही है और इसका जवाब वो ही अच्छे से दे सकते हैं.