ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी, कहा- कांग्रेस को सहन नहीं होता झज्जर का विकास - पीएम मोदी

जिले में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने नागरिक अस्पताल को पांच नई एंबुलेंस की सौगात दी और बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया.इतना ही नहीं इस दौरान कृषि मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा.

नागरिक अस्पताल को मिली एंबुलेंस की सौगात
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 7:33 PM IST

झज्जर: मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए सरकार हर कोशिशें कर रही है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ नागरिक अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पांच एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई और नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाया ताकि वो रोग मुक्त रहें.

कृषि मंत्री ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप

केंद्र और प्रदेश में आएगी बीजेपी सरकार
वहीं बीजेपी सरकार के काम को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए बेस्ट किया है. इस सरकार में सबके विकास का वादा पूरा किया गया है. प्रदेश सरकार ने झज्जर के विकास को नए आयाम दिए है. कृषि मंत्री ने चुनाव पर बोलते हुए कहा कि इस बार भी केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार आएगी. हरियाणा में इस बार सभी 10 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. .

ओपी धनखड़ ने विपक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस को सहन नहीं होता झज्जर का विकास
इस दौरान कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को झज्जर का विकास सहन नहीं होता. लेकिन यहां की जनता इस बात को समझ चुकी है और कांग्रेस को सबक सिखाने का मन भी बना चुकी है.

op dhankar
नागरिक अस्पताल को मिली एंबुलेंस की सौगात

झज्जर: मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए सरकार हर कोशिशें कर रही है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ नागरिक अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पांच एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई और नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाया ताकि वो रोग मुक्त रहें.

कृषि मंत्री ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप

केंद्र और प्रदेश में आएगी बीजेपी सरकार
वहीं बीजेपी सरकार के काम को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए बेस्ट किया है. इस सरकार में सबके विकास का वादा पूरा किया गया है. प्रदेश सरकार ने झज्जर के विकास को नए आयाम दिए है. कृषि मंत्री ने चुनाव पर बोलते हुए कहा कि इस बार भी केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार आएगी. हरियाणा में इस बार सभी 10 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. .

ओपी धनखड़ ने विपक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस को सहन नहीं होता झज्जर का विकास
इस दौरान कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को झज्जर का विकास सहन नहीं होता. लेकिन यहां की जनता इस बात को समझ चुकी है और कांग्रेस को सबक सिखाने का मन भी बना चुकी है.

op dhankar
नागरिक अस्पताल को मिली एंबुलेंस की सौगात
केंद्र व प्रदेश् सरकार ने दिया अपना बेस्ट-धनखड़
कहा, अपनी प्रफोरमेंस के दम पर जाएंगे लोगों के बीच
प्रदेश की सभी दसों लोस सीट जीतने का किया दावा
कहा, झज्जर के विकास से जलती है कांग्रेस
नागरिक अस्पताल को दी पांच एंबुलेंस
झज्जर
एंकर
प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर झज्जर से जलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रदेश कांग्रेस को झज्जर का विकास सहन नहीं होता, मगर अब झज्जर के लोग इस बात को समझ चुके हैं और कांग्रेस को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। श्री धनखड़ आज यहां नागरिक अस्पताल में नौनिहालों को पोलियो डृाप पिलाने व सरकार की ओर से झज्जर नागरिक अस्पताल को दी गई 5 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने आए थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रैस से बातचीत की और कहा की भाजपा अपनी केंद्र व प्रदेश सरकार के कामों के दम पर जनता के बीच जाएगी और लोगों से समर्थन मांगने का काम करेगी। उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता भाजपा की कार्यशैली से खुश होकर प्रदेश की सभी दसों सीट भाजपा को देने का मन बना चुकी है। 
ओपी धनखड़ ने कहा की प्रदेश व केंद्र सरकार ने देश को अपना बेस्ट दिया है। सबका साथ सबका विकास का वादा पूरा किया गया है। प्रदेश सरकार ने झज्जर के विकास को नए आयाम दिए है मगर कांग्रेस इस बात से जलन में है। क्योंकि बेकार की बातों में उलझना कांग्रेस की फितरत है। चुनाव आयोग व अन्य स्वतंत्र संस्थाओं से उलझना कांग्रेस की आदत है। एक सवाल के जवाब में धनखड़ ने कहा की चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है।
नागरिक अस्पताल को दी 5 एंबुलेंस
रविवार को प्रदेश सरकार की ओर से झज्जर के नागरिक अस्पताल को दी गई पांच एंबुलेंस को मंत्री ओपी धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा की दिल का दौरा संबंधी आपातकालीन बीमारियों के समय मरीज काे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना होताा है। ऐसे में एंबुलेंस की जरूरत होती है। उन्होंने कहा की अस्पतालों में चिकित्सक व एंबुलेंस कभी कम नहीं होनी चाहिए। 
बाइट-ओपी धनखड़
सपीच मंत्री धनखड़ 
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर

Link--------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/3cd4e9f44022d1f361a66711ff29f37820190310070143/943c0ec52264173234ba1e5e73f8f0dd20190310070143/252c89
8 files 
10 MARCH JHAJJAR NEWS MEDICAL PROGRAME MANTRI OP DHNKHD BYTE-OP DHNKHD -4.wmv 
10 MARCH JHAJJAR NEWS MEDICAL PROGRAME MANTRI OP DHNKHD SHOT-3.mp4 
10 MARCH JHAJJAR NEWS MEDICAL PROGRAME MANTRI OP DHNKHD SHOT-4.mp4 
10 MARCH JHAJJAR NEWS MEDICAL PROGRAME MANTRI OP DHNKHD SHOT-2.mp4 
10 MARCH JHAJJAR NEWS MEDICAL PROGRAME MANTRI OP DHNKHD BYTE-OP DHNKHD -1.mp4 
+ 3 more



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.