झज्जर: बरोदा उपचुनाव में इनेलो की हुई हार को लेकर पूर्व सीएम व इनेलो सुप्रीमो ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस उपचुनाव में बेशक हार गई हो, लेकिन इस उपचुनाव में लोगों का रूझान इनेलो की तरफ देखने को मिला है. चौटाला ने बताया कि 16 नवंबर को उन्होंने पार्टी गठबंधन की बैठक बुलाई है. चौटाला झज्जर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में सरकार ने धनबल और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करने के साथ-साथ जातिगत जहर घोलने का भी काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज को जाट और गैरजाट के दो हिस्सों में बांट दिया है और इसका फायदा चुनावों में लेना चाहती है.
मौजूदा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि ये बेमेल गठजोड़ है. जबकि सभी को पता है कि जो समान विचारधारा वाले लोग होते हैं. वही लंबी रेस के घोड़े होते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार की बागडोर लुटेरों के हाथों में हैं. जिससे छुटकारा पाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आम जनता की सरकार को कोई फिक्र नहीं है. सरकार अंबानी और अडानी जैसे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: राजकीय सम्मान के साथ चंद्रावती देवी का पैतृक गांव डालावास में अंतिम संस्कार