ETV Bharat / state

अब मोबाइल एप से होगी बिजली मीटर की रीडिंग, उपभोक्ताओं को नहीं लगाने होंगे चक्कर

author img

By

Published : Feb 21, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Feb 21, 2019, 7:27 PM IST

अब बिजली का बिल भरना आसान हो गया है. जानिए कैसे काम करता है ये एप.

on spot billing app

झज्जर: अब बिजली उपभोक्ताओं को बिल के लिए बिजली निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जी हां, बिजली निगम स्पॉट बिलिंग ऐप के जरिए तुरंत बिल देगा और उसी वक्त बिल भी जमा करवाया जा सकता है. लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए 17 एक्स सर्विसमैन की ट्रेनिंग के बाद उनकी ड्यूटी लगाई गई है. ये टीम उपभोक्ताओं के घर जाएगी और मीटर पर बिलिंग देखने के बाद मशीन में फीड करते ही मौके पर ही बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा.

मीटर रीडिंग लेते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी
मीटर रीडिंग लेने के लिए लगाए गए सभी कर्मचारियों के मोबाइल पर एक ऑन स्पॉट बिलिंग ऐप इंस्टॉल किया गया है. इस ऐप को मोबाइल से डाटा केबल के जरिए मीटर से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद संबंधित उपभोक्ता से उपभोक्ता संख्या या अकाउंट नंबर पूछकर मोबाइल में डाल दिया जाएगा.नंबर डालते ही एप अपने आप ही मीटर से वर्तमान रीडिंग उठा लेगा और मीटर रीडिंग लेते ही मोबाइल से एक छोटे प्रिंटर को ब्लूटूथ के जरिए जोड़ा गया है जिस पर उपभोक्ता का बिल प्रिंट हो जाएगा.

झज्जर: अब बिजली उपभोक्ताओं को बिल के लिए बिजली निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जी हां, बिजली निगम स्पॉट बिलिंग ऐप के जरिए तुरंत बिल देगा और उसी वक्त बिल भी जमा करवाया जा सकता है. लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए 17 एक्स सर्विसमैन की ट्रेनिंग के बाद उनकी ड्यूटी लगाई गई है. ये टीम उपभोक्ताओं के घर जाएगी और मीटर पर बिलिंग देखने के बाद मशीन में फीड करते ही मौके पर ही बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा.

मीटर रीडिंग लेते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी
मीटर रीडिंग लेने के लिए लगाए गए सभी कर्मचारियों के मोबाइल पर एक ऑन स्पॉट बिलिंग ऐप इंस्टॉल किया गया है. इस ऐप को मोबाइल से डाटा केबल के जरिए मीटर से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद संबंधित उपभोक्ता से उपभोक्ता संख्या या अकाउंट नंबर पूछकर मोबाइल में डाल दिया जाएगा.नंबर डालते ही एप अपने आप ही मीटर से वर्तमान रीडिंग उठा लेगा और मीटर रीडिंग लेते ही मोबाइल से एक छोटे प्रिंटर को ब्लूटूथ के जरिए जोड़ा गया है जिस पर उपभोक्ता का बिल प्रिंट हो जाएगा.
बहादुरगढ़ में बिजली के बिलों के लिए स्पॉट बिलिंग सिस्टम शुरू।
बिजली के बिलों को मीटर रीडर स्पॉट बिलिंग एप्प से ही मोके पर ही करेंगे प्रिंट।
घर के बाहर लगे मीटर से रीडिंग लेते ही प्रिंट होगा बिल।
मोबाईल की डाटा केबल बिजली मीटर में लगाते ही एप्प प्रिंट करेगा बिल।
ट्रेनिंग के बाद शहर में 17 एक्स सर्विस मैन किये तैनात।
52 हजार बिजली उपभोगताओं को होगा फायदा।
बिजली की सही रीडिंग लेने के कारण अब बिल ठीक करवाने के लिए उपभोक्ताओं को नही लगाने पड़ेंगे विभाग के चक्कर।
रीडिंग लेते ही बिल मिलने से बिल भरने के लिए भी लोगों को मिलेगा ज्यादा समय।

एंकर:-
बहादुरगढ़ शहर के 52 हज़ार बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बिजली निगम उन्हें घर पर ही बिल मुहैया करवाएगा। बिजली निगम ऐसा ऑन स्पॉट बिलिंग ऐप के जरिए कर रहा है। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनके घर पर बिल तो मिलेगा ही साथ ही वह चाहे तो तुरंत बिल भी जमा करवा सकता है। वहीं निगम की ओर से जारी एप से अब उपभोक्ताओं को गलत रीडिंग और मिलने मिलने जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

बहादुरगढ़ में बिजली विभाग में बिल उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एक टीम बनाई है। यह टीम उपभोक्ताओं के घर जाएगी और मीटर पर बिल्डिंग देखने के बाद मशीन में फीड करते ही मौके पर ही बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा। बिजली निगम ने लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए 17 एक्स सर्विसमैन की ट्रेनिंग के बाद ड्यूटी लगाई है और साथ ही दो टीमें बनाई गई है। जो शहर के कोने कोने में जाकर लोगों के बिल प्रिंट करेंगे। 

दरअसल मीटर रीडिंग लेने के लिए लगाए गए सभी कर्मचारियों के मोबाइल पर एक ऑन स्पॉट बिलिंग ऐप इंस्टॉल किया गया है। इस ऐप को मोबाइल से डाटा केबल के जरिए मीटर से जोड़ा जाएगा। जिसके बाद संबंधित उपभोक्ता से उपभोक्ता संख्या या अकाउंट नंबर पूछकर मोबाइल में डाल दिया जाएगा। नंबर डालते ही एप अपने आप ही मीटर से वर्तमान रीडिंग उठा लेगा और मीटर रीडिंग लेते ही मोबाइल से एक छोटे प्रिंटर को ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ा गया है जिस पर उपभोक्ता का बिल प्रिंट हो जाएगा। 

बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो ऑन स्पॉट बिलिंग एप के शुरू होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। जिन लोगों को बिजली का बिल समय पर नहीं मिलने और गलत रीडिंग की शिकायत थी। वह ऑन स्पॉट बिलिंग से खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं जल्दी बिल मिलने से बिल भरने के लिए भी लोगों को ज्यादा समय मिल सकेगा।
बाइट:- एसडीओ बिजली विभाग और ओमप्रकाश इंचार्ज बिजली रीडर टीम।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link----------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/44b32ac1b7b7ebc6d844f37903cf08cf20190221060224/ead7f0c9240fcc66f087b6a22842563320190221060224/24f7f1
4 files 
spot billing system 1.mp4 
spot billing system byte Incharge Bijli reader.mp4 
spot billing system byte SDO Bijli Vibhag.mp4 
spot billing system 2.mp4 

-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

Last Updated : Feb 21, 2019, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.