झज्जर: प्रदेश की बीजेपी सरकार में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस में मची खींचतान पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ये विडम्बना ही है कि स्वंय को सीएम की कुर्सी के काबिल देखने वाले कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले भी और चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी एक दलित के बेटे को अध्यक्ष स्वीकार नहीं किया.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के ये नेता एक बस में बैठे तो जरूर लेकिन न तो बस में बैठने के दौरान ही एक हो पाए और न ही बस से बाहर निकल कर. बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाने की मांग उठती रही है.
ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में पंचकूला पुलिस, सेक्टर-14 में छापेमारी कर नकली करेंसी बरामद
उन्होंने कहा कि ऐसा ही बिखराव इनेलो में भी रहा, लेकिन यह एक कड़वी सच्चाई है कि यदि प्रतिपक्ष अच्छा हो तो सत्ता चलाने का मजा भी कुछ अलग ही होता है, लेकिन अफसोस हरियाणा में यह बिल्कुल सम्भव नहीं हो पा रहा है.
विपक्ष द्वारा हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट होने के आरोप का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर बीजेपी पूरी तरह से सख्त है और प्रदेश बीजेपी के राज में हरियाणा के अन्दर अपराध काफी कम हुआ है.