ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में राम भरोसे दमकल विभाग! फायर ब्रिगेड सेंटर में नहीं है पानी की व्यवस्था - fire station

बहादुरगढ़ दमकल विभाग आगजनी की घटनाओं को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है, लेकिन पिछले एक साल से पानी का मोटर और अन्य कई तरह के समस्याओं के कारण पूरी सुविधा नहीं दी जा रही है.

दमकल विभाग की गाड़ी.
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 6:04 PM IST


झज्जर: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में औद्योगिक क्षेत्र और खेतों में आगजनी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है. ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए बहादुरगढ़ का अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार नहीं है. तेजी गर्मी के चलते आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन ऐसे में एमआईई के फायर ब्रिगेड सेंटर में पानी भरने की व्यवस्था ही नहीं है.

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल से पानी का मोटर भी खराब पड़ा है. वॉटर स्टोरेज के लिए एक लाख लीटर क्षमता का टैंक है, लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं होने के कारण वो भी खाली पड़ा है. कर्मचारी की भी भारी कमी है. अधिकारियों को बार-बार इस मामले के बारे में बताया जा चुका है लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया.

भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं. खेतों में पकी पकाई गेहूं की फसल में भी आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इन घटनाओं से निपटने के लिये फायर ब्रिगेड पूरी तरह से मुस्तैद है. लेकिन उसकी मुस्तैदी पर नगर परिषद की अनदेखी का ग्रहण भी लगा हुआ है.

बहादुरगढ़ में इन्द्रा मार्किट, एचएसआईआईडीसी और एमआईई में फायर स्टेशन बनाए गए हैं. एमआईई में 2 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं और यहीं पर सबसे ज्यादा आग की घटना भी पिछले सालों में हुई है. लेकिन यहां के फायर स्टेशन पर पानी भरने के लिये लगाई गई सबमर्सिबल मोटर एक साल से खराब पड़ी है. पानी स्टोरेज के लिए जो टैंक बनाया गया है वो खाली हैं क्योंकि उसमें पानी सप्लाई का कनेक्शन ही नहीं जोड़ा गया है.

जानकारी देते दमकल विभाग के अधिकारी.

बता दें कि फायर स्टेशन सीधे-सीधे नगर परिषद के अधीन आता है. हर छोटी मोटी जरूरत के लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारी नगर परिषद पर निर्भर रहते हैं.एक फायर टेंडर पर कम से कम 6 लोगों का स्टाफ होता है. लेकिन फिलहाल विभाग के पास सिर्फ 33 आदमी हैं और जरूरत 140 कर्मचारियों की है. फायर विभाग के पास तंग गलियों में आग बुझाने के लिये मोटरसाइकिल दी गई है. इसके अलावा 6 गाड़ियों की डिमांड और भेजी गई है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है.


झज्जर: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में औद्योगिक क्षेत्र और खेतों में आगजनी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है. ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए बहादुरगढ़ का अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार नहीं है. तेजी गर्मी के चलते आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन ऐसे में एमआईई के फायर ब्रिगेड सेंटर में पानी भरने की व्यवस्था ही नहीं है.

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल से पानी का मोटर भी खराब पड़ा है. वॉटर स्टोरेज के लिए एक लाख लीटर क्षमता का टैंक है, लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं होने के कारण वो भी खाली पड़ा है. कर्मचारी की भी भारी कमी है. अधिकारियों को बार-बार इस मामले के बारे में बताया जा चुका है लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया.

भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं. खेतों में पकी पकाई गेहूं की फसल में भी आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इन घटनाओं से निपटने के लिये फायर ब्रिगेड पूरी तरह से मुस्तैद है. लेकिन उसकी मुस्तैदी पर नगर परिषद की अनदेखी का ग्रहण भी लगा हुआ है.

बहादुरगढ़ में इन्द्रा मार्किट, एचएसआईआईडीसी और एमआईई में फायर स्टेशन बनाए गए हैं. एमआईई में 2 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं और यहीं पर सबसे ज्यादा आग की घटना भी पिछले सालों में हुई है. लेकिन यहां के फायर स्टेशन पर पानी भरने के लिये लगाई गई सबमर्सिबल मोटर एक साल से खराब पड़ी है. पानी स्टोरेज के लिए जो टैंक बनाया गया है वो खाली हैं क्योंकि उसमें पानी सप्लाई का कनेक्शन ही नहीं जोड़ा गया है.

जानकारी देते दमकल विभाग के अधिकारी.

बता दें कि फायर स्टेशन सीधे-सीधे नगर परिषद के अधीन आता है. हर छोटी मोटी जरूरत के लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारी नगर परिषद पर निर्भर रहते हैं.एक फायर टेंडर पर कम से कम 6 लोगों का स्टाफ होता है. लेकिन फिलहाल विभाग के पास सिर्फ 33 आदमी हैं और जरूरत 140 कर्मचारियों की है. फायर विभाग के पास तंग गलियों में आग बुझाने के लिये मोटरसाइकिल दी गई है. इसके अलावा 6 गाड़ियों की डिमांड और भेजी गई है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है.

गर्मियों का मौसम षुरू हो चुका है। इस मौसम मंे औद्योगिक क्षेत्र और खेतों में आगजनी की घटनायें काफी बढ़ जाती है। आगजनी से निपटने के लिये बहादुरगढ़ का फायर ब्रिगेड पूरी तरह से तैयार नही है। एमआईई के फायर ब्रिगेड सैंटर में पानी भरने की व्यवस्था ही नही है। पिछले एक साल से सबमर्सिबल मोटर खराब पड़ी है। वाटर स्टोरेज के लिये एक लाख लीटर क्षमता का टैंक है लेकिन पानी का कनेक्षन नही होने के कारण वो भी खाली पड़ा है। स्टॉफ भी पूरा नही है। नगर परिशद को बार बार समस्या समाधान के लिये लिखा गया लेकिन समाधान करने में किसी ने भी रूचि ही नही दिखाई।

भीश्ण गर्मी में आग लगने की घटनायें काफी बढ़ जाती है। खेतों में पकी पकाई गेहूं की फसल में भी आग की घटनायें होती है। इन घटनाओं से निपटने के लिये फायर ब्रिगेड पूरी तरह से मुस्तैद है। लेकिन उसकी मुस्तैदी पर नगर परिशद की अनदेखी का ग्रहण भी लगा हुआ है। बहादुरगढ़ में इन्द्रा मार्किट, एचएसआईआईडीसी और एमआईई में फायर स्टेषन बनाये गये हैं। एमआईई में 2 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियंा हैं और यहीं पर सबसे ज्यादा आग की घटना भी पिछले सालों में हुई है। लेकिन यहां के फायर स्टेषन पर पानी भरने के लिये लगाई गई सबमर्सिबल मोटर एक साल से खराब पड़ी है। पानी स्टोरेज के लिये जो टैंक बनाया गया है वो खाली हैं क्योंकि उसमें पानी स्पलाई का कनेक्षन ही नही जोड़ा गया। 
बाईट फायर मैन कर्मबीर।

फायर ब्रिगेड सीधे सीधे नगर परिशद के अधीन आता है। हर छोटी मोटी जरूरत के लिये फायर ब्रिगेड के अधिकारी नगर परिशद की तरफ  देखते हैं। चिठ्ठी भी लिखते हैं लेकिन समाधान नही होता। फायर ब्रिगेड की गाडि़यों के घिसे हुये टायर बदलवाने के लिये भी लिखा। मोटर ठीक कराने को भी लिखा गया। लेकिन कागजों के ढेर में दबी फाईल पर मंजूरी की मोहर ही नही लग पाई। फायर ब्रिगेड के अधिकारी का कहना है कि अगर इन कमियों के कारण आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में देरी होती है तो उसकी जिम्मेदार नगर परिशद ही है।
बाईट पालीवाल फायर अधिकारी।

फायर स्टेषन पर तीन षिफ्टों में काम होता है। उस लिहाज से तीन फायर स्टेषनों पर मौजूद पाचं बड़ी और चार छोटी गाडि़यों के लिये स्टॉफ भी बेहद कम है। एक फायर टेंडर पर कम से कम 6 लोगों का स्टॉफ होता है।लेकिन फिलहाल विभाग के पास सिर्फ 33 आदमी है और जरूरत 140 कर्मचारियों की है।  फायर विभाग के पास तंग गलियों में आग बुझाने के लिये मोटरसाईकिल भी आग गई है।  अभी 6 गाडि़यों की डिमांड और भेजी गई है जो अभी तक पूरी नही हुई है। लेकिन इस सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि जो संसाधन नगर परिशद अपने बूते तुरन्त फायर विभाग को दे सकती है वो दिये क्यों नही जा रहे । इस बारे में विभाग का कोई अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नही है।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link--------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/234e0172f652c30b29799d74c4c68a2020190411064406/f9634045d48664ea162b75b9f1276fee20190411064406/029db3
6 files 
badhal fire brigade 1.mp4 
badhal fire brigade byte T.R Paliwal Fire officer.mp4 
badhal fire brigade 2.mp4 
badhal fire brigade 4 wheat fire file shots.wmv 
badhal fire brigade 3 nagar parishad files shots.wmv 
badhal fire brigade byte Karambir Fire karamchari.mp4 



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.