ETV Bharat / state

एनएचएम कर्मचारियों की चौथे दिन भी हड़ताल जारी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - झज्जर

चुनावी साल में एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 6:08 PM IST

झज्जर: चुनावी साल में एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही.
बता दें कि प्रदेश में विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं.

वहीं झज्जर नागरिक अस्पताल कें प्रांगण में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी जाने तक हड़ताल जारी रहेगी.
बता दें कि सरकार की ओर से हड़ताली कर्मचारियों को दिए टर्मीनेशन करने की धमकी के लेटर का भी कोई डर कर्मचारियों में दिखाई नहीं दिया.

undefined

कर्मचारियों ने कहा कि लोगों को उनकी हड़ताल से जो परेशानी हो रही है. उसके लिए वह जनता से माफी मांगते हैं, मगर सही में तो सरकार ही जनता को हो रही परेशानी के लिए जिम्मेदार है.

उनका कहना है कि वह बार-बार सरकार को अपनी मांगों के प्रति गंभीर होने के लिए प्रार्थना करते रहे हैं, मगर सरकार ने जब उनकी एक न सुनी तो आखिर में वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए.

एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में वे सबसे ज्यादा काम करते हैं, मगर उन्हें वेतन पक्के सफाई कर्मचारी से भी कम दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि कर्मचारियों ने नियमित करने और सेवा सुरक्षा नियम को लागू करने की मांग की है.

झज्जर: चुनावी साल में एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही.
बता दें कि प्रदेश में विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं.

वहीं झज्जर नागरिक अस्पताल कें प्रांगण में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी जाने तक हड़ताल जारी रहेगी.
बता दें कि सरकार की ओर से हड़ताली कर्मचारियों को दिए टर्मीनेशन करने की धमकी के लेटर का भी कोई डर कर्मचारियों में दिखाई नहीं दिया.

undefined

कर्मचारियों ने कहा कि लोगों को उनकी हड़ताल से जो परेशानी हो रही है. उसके लिए वह जनता से माफी मांगते हैं, मगर सही में तो सरकार ही जनता को हो रही परेशानी के लिए जिम्मेदार है.

उनका कहना है कि वह बार-बार सरकार को अपनी मांगों के प्रति गंभीर होने के लिए प्रार्थना करते रहे हैं, मगर सरकार ने जब उनकी एक न सुनी तो आखिर में वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए.

एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में वे सबसे ज्यादा काम करते हैं, मगर उन्हें वेतन पक्के सफाई कर्मचारी से भी कम दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि कर्मचारियों ने नियमित करने और सेवा सुरक्षा नियम को लागू करने की मांग की है.

झज्जर में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी 
जब तक मांग पूरी नहीं होती धरना प्रदर्शन रहेगा जारी 
एंकर 
झज्जर में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। नागरिक अस्पताल कें प्रांगण में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने जहां सरकार विरोधी नारेबाजी जारी रखी वहीं कर्मचारियों के नेताओं ने सरकार को खरी खोटी सुनाई। सरकार की ओर से हड़ताली कर्मचारियों को दिए टर्मीनेशन करने की धमकी के लेटर  का भी कोई डर कर्मचारियों में दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मियों ने टर्मीनेशन लेटर को जला दिया है और वे सरकार की गीदड़ भभकियों ने डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपना रूख नहीं बदला तो चुनाव में इसके गंभीर नतीजे सरकार को भुगतने होंगे। 
आपको बता दें कि अपनी नियमितिकरण के अलावा अन्य कई मांगों को लेकर प्रदेश भर में एनएचएम कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं। झज्जर में काफी संख्या में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांग नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी। लोगों को उनकी हड़ताल से जो परेशानी हो रही है उसके लिए वह जनता से माफी मांगते हैं मगर सही में तो सरकार ही जनता को हो रही परेशानी के लिए जिम्मेदार है। उनका कहना है कि वह बार बार सरकार को अपनी मांगों के प्रति गंभीर होने के लिए प्रार्थना करते रहे हैं मगर सरकार ने जब उनकी एक न सुनी तो आखिर में वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए। एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में वे सबसे ज्यादा काम करते हैं मगर उन्हें वेतन पक्के सफाई कर्मचारी से भी कम दिया जा रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही मीठी गोली से अब काम नहीं चलेगा अब तो वे आर पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं और हड़्रताल तभी खत्म की जाएगी जब सरकार उनकी मांगों को मान लेगी। धरने के दौरान कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की।
बाइट व शाट्स- एनएचएम कर्मचारी
प्रदीप धनखड़
झज्जर 

Link------------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/ef0f865d1cc589b18e6233e0a712b69e20190208081125/8071032edc6d2aebc65a85150427d00c20190208081125/b09304
2 files 
8 feb jhajjar news 2019 NHM KARMCHARI PROTEST BYTE- KARMCHARI.mp4 
8 feb jhajjar news 2019 NHM KARMCHARI PROTEST SHOT-1.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.