झज्जर: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में सियासी बयानबाजियां भी तेज हो रही है. जिसके चलते बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का न तो संवैधानिक संस्थाओं पर और न ही न्यायालयों पर विश्वास है. यही वजह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का भी अपमान करने से नहीं चूकते हैं. उन्होंने कहा कि कैसे उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया और राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं रही.
बता दें कि नायब सैनी सांसद डॉ.अरविंद शर्मा के साथ कस्बा बेरी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद से पूरे कार्यकर्ताओं व आम जनमानस में उत्साह है. यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता सभी 10 सीटें डबल इंजन सरकार को सौंपेगी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की परिपाटी रही है कि कांग्रेस आम जनता को लाईन में खड़ा करने में विश्वास रखती है. जबकि भाजपा लाईन की बजाय लोगों को घर बैठे उनकी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विश्वास रखती है. इस मौके पर उन्होंने सीएम मनोहर लाल के समर्थन में जमकर कसीदे पढ़ते हुए कहा कि बगैर किसी भेदभाव के मोदी-मनोहर की जोड़ी ने प्रदेश व देश का विकास किया है.
ये भी पढ़ें: Haryana BJP Mission 2024: हरियाणा बीजेपी संगठन और सीएमओ कार्यालय में जल्द होगा फेरबदल! जानिए क्या है मायने?
ये भी पढ़ें: नए साल पर भूपेंद्र हुड्डा ने खोला चुनावी वादों का पिटारा, 500 रुपए में सिलेंडर, बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन का वादा