ETV Bharat / state

झज्जर: डेढ़ साल की मासूम की हत्या, कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव

झज्जर के सुलौधा गांव में एक डेढ़ साल की मासूम की हत्या हुई है. मामले में बच्ची के पिता पर आरोप लगे हैं.

कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 10:56 PM IST

झज्जरः सुलौधा गांव से एक डेढ़ साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि मासूम की हत्या किए जाने के बाद उसी के पिता ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर शव को गांव के ही श्मशान घाट में दबा दिया. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ढेड़ साल की मासूम की हत्या, देखें वीडियो

बच्ची की मां ने घटना की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और शव को जमीन से बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक घटना का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा.

झज्जरः सुलौधा गांव से एक डेढ़ साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि मासूम की हत्या किए जाने के बाद उसी के पिता ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर शव को गांव के ही श्मशान घाट में दबा दिया. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ढेड़ साल की मासूम की हत्या, देखें वीडियो

बच्ची की मां ने घटना की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और शव को जमीन से बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक घटना का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा.

Intro:डेढ़ साल की मासूम की पिता ने ली जान
: हत्यारे पिता ने रात में ही मासूम के शव को दफनाया
: मां की शिकायत पर पुलिस पहुंची श्मशानघाट
: डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को निकलवाया बाहर
: पति व पत्नी के बीच झगड़े की परिणीति मानी जा रही है मासूम की मौतBody:एंकर
झज्जर के एक गांव में एक कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी। घटना गांव सुलौधा की है। आरोप है कि मासूम की हत्या किए जाने के बाद इसी कलयुगी पिता ने अपने परिवार के ही अन्य लोगों के साथ मिलकर रात्रि में ही मासूम के शव को गांव के ही श्मशान घाट में दबा भी दिया। मामले का जब मासूम की मां लक्ष्मी को पता चला तो उसने मासूम की हत्या की सूचना झज्जर पुलिस को दी। बुधवार को
मासूम की मां की सूचना पर ही पुलिस डयूटी मजिस्ट्रेट को लेकर गांव सुलौधा स्थित श्मशान घाट पहुंची और वहां जमीन में दबे मासूम के शव को बाहर निकलवाया। मासूम की मौत के पीछे असली वजह क्या रही इस बात का खुलासा पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद करने की बात कहीं है। फिलहाल जमीन से निकाले जाने के बाद मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें कि झज्जर के गांव सुलौधा में नरवीर नाम युवक अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व डेढ़ साल की मासूम के साथ अपने परिवार से अलग रहता था। पुलिस की माने तो पति व पत्नि के बीच अनबन भी रहती थी। आरोप है कि मंगलवार को जब लक्ष्मी अपने मकान से कुछ ही दूरी पर स्थित खाली प्लाट में किसी काम से गई हुई थी तो उसी दौरान पीछे से मौका
पाकर नरवीर ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी का गला दबा दिया। बाद में जब लक्ष्मी घर पहुंची तो पति ने मासूम की मौत कूलर का तार उसके स्वयं गले में लपेट दिए जाने की वजह से होना बताया। हांलाकि लक्ष्मी ने उस दौरान
विरोध भी जताया,लेकिन लक्ष्मी के विरोध के बावजूद नरवीर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मासूम बेटी के शव को गांव के ही श्मशान घाट में जमीन में रात्रि के समय ही दबवा दिया। देर रात ही लक्ष्मी ने इस मामले की सूचना
पुलिस को दी। लक्ष्मी की सूचना पर बुधवार को जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आया और शव को जमीन से बाहर निकलवाने व मामले की सच्चाई का पता लगाने केलिए स्थानीय तहसीलदार ईश्वर को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया। बुधवार की शाम करीब चार बजे झज्जर पुलिस के जांच अधिकारी रविन्द्र एफएसएल टीम,डाक्टर नरवाला व पुलिस बल को लेकर गांव सुलौधा पहुंचे। यहां उन्होंने डयूटी मजिस्ट्रेट ईश्वर की मौजूदगी में मासूम के शव को जमीन से बाहर निकलवाया। शव को जमीन से बाहर निकलवाने के बाद पुलिस ने शिकायकर्ता लक्ष्मी को अपनी मासूम बेटी के शव की पहचान करने के लिए श्मशान घाटबुलवाया। शव की पहचान किए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। शव देख लक्ष्मी बोली,मार दिया मेरे जिगर के टुकड़े को: शव की शिनाख्त के लिए जब लक्ष्मी को परिजन श्मशान घाट लेकर पहुंचे तो शव को देखते ही लक्ष्मी बुरी तरह से रोने लगी। Conclusion:यहां उसने चीख-चीख कर कहा कि मार दिया मेरे जिगर के टुकड़े को। काफी देर तक लक्ष्मी को रो-रोकर बुरा हाल रहा। बाद में पुलिस व वहां मौजूद अधिकारियों के समझाने पर परिजन लक्ष्मी को वहां से लेकर गए।
बाइट- तहसीलदार
बाइट- एसएचओ रविंद्र
प्रदीप धनखड़
झज्जर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.