झज्जर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को रात 9:00 बजे से 9 मिनट तक दीए जलाने का खुमार क्षेत्रवासियों के सिर चढ़कर बोला. झज्जर शहर सहित क्षेत्र के करीब करीब सभी लोग 9:00 बजे के इंतजार में रहे और इसके लिए उन्होंने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और जैसे ही 9:00 बजे लोग अपने घरों की छत पर चढ़कर टॉर्च, दीए, मोमबत्ती यहां तक की शंख और घड़ियाल बजा कर प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करने लगे.
वहीं झज्जर के शेल्टर होम में सुंदर नजारा देखने को मिला. यहां रह रहे प्रवासी मजदूरों ने भारत का नक्शा जमीन पर बनाकर वहां पर दीए जलाए. प्रवासी मजदूर अपने हाथों में जले हुए दीए ले रहे थे और अपने मुख से कह रहे थे जलेगा दिया तो बचेगा देश.
इसके अलावा भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने अपने परिवार सहित अपने आवास के मुख्य गेट पर दीए जलाकर कोरोना से छुटकारा दिलाने की भगवान से प्रार्थना की और लोगों से इसी तरह एकजुट रहने की अपील की.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की अपील पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जलाए दीप