झज्जर: प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए शुक्रवार को झज्जर जिले में 5 जगह मेगा मॉक ड्रिल करवाई गई. शहर के एडवांटा अस्पताल, सुमन सिटी मॉल और लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की गई. वहीं बहादुरगढ़ में भी पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन और फुटवेयर पार्क में प्रशासनिक अधिकारियों की देख रेख में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.
भूकंप का सायरन बजते ही बहादुरगढ़ में प्रशासन तुरंत हरकत में आया. विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए मॉक ड्रिल शुरू की. इस दौरान सराकरी विभागों के कर्मचरियों के साथ-साथ विभिन्न एनजीओ और सड़क सुरक्षा संगठन से जुड़े लोगों ने राहत बचाव कार्य के लिए की गई मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया.
इस मॉक ड्रिल में लोगों को बताया कि वो प्राकृतिक आपदा के दौरान अपना बचाव कैसे करें. जैसे कि उंची मंजिलों में फंसे होने पर उन तक कैसे पहुंचा जाए, किस तरह से उन्हे वहां से निकाला जाये, उन्हें नीचे कैसे लाया जाए, पीड़ित व्यक्ति को मैडिकल सुविधा कैसे दी जाए, उसका इलाज जल्दी से कैसे किया जाए.