झज्जर: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आपने बहुत सी वीडियो देखी होंगी, लेकिन इस तरह की वीडियो शायद आप पहली बार देख रहे होंगे. इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स हैं, झज्जर जिले के बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स. जो आईसीयू में अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
बता दें कि कुलदीप वक्त पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान जब इलाज के दौरान विधायक कुलदीप वत्स का 46वां जन्मदिन आया तो मेडिकल स्टाफ ने आईसीयू में ही उनका जन्मदिन मनाया.
ये भी पढ़िए: सरकार का बड़ा ऐलान: कोरोना पीड़ित BPL परिवार को मिलेगा हफ्ते के हिसाब से पैसा, पढ़िए बाकी बड़ी घोषणाएं
मेडिकल स्टाफ ने उनका जन्मदिन आईसीयू में ही बेड पर मनाया. इस दौरान बकायदा केक काटा गया, तालियां बजाई गई और हैप्पी बर्थडे टू यू कहकर उनका हौसला बढ़ाया गया. उन्होंने एक संदेश भी दिया कि इस महामारी के दौरान किसी भी तरह से हिम्मत नहीं हारनी है.