ETV Bharat / state

'दीपेंद्र हुड्डा ने जनता की अमानत में खयानत कर सम्पति में इजाफा किया' - झज्जर

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रोड शो के दौरान दीपेन्द्र पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाया है.

सीएम मनोहर लाल
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 8:43 PM IST

झज्जर: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र ने डकैती और चोरी कर अपनी सम्पत्ति बढ़ाई है.लोकसभा की जंग में रोहतक सीट भाजपा के लिए अब प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. भाजपा का हर नेता किसी न किसी बहाने से दीपेन्द्र हुडा पर हमला करता रहा है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दीपेन्द्र हुडा को जनता के पैसे का चोर कह दिया है.

बहादुरगढ़ में रोड शो के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपेन्द्र हुडा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में अपनी सम्पति साढ़े 6 करोड़ बताई थी. जबकि 2014 के चुनाव में साढ़े 6 करोड़ की सम्पति बढ़कर साढे 35 करोड़ हो गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपेन्द्र ने एफिडेविट में कोई नया बिजनेस भी नहीं बताया तो कैसे उनकी सम्पति 29 करोड़ रूपये बढ़ गई. मनोहरलाल ने कहा कि दीपेन्द्र ने डकैती कर, चोरी कर जनता की अमानत में खयानत कर ये सम्पत्ति बढ़ाई है.

मनोहर लाल खट्टर से जब ये पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद सरकार दीपेन्द्र की बढ़ती सम्पति की जांच करवायेगी. तो उन्होंने कहा कि अब सवाल जांच का नहीं है. उन्होंने कहा कि अब जनता ये भी देखेगी कि इस चुनाव में दीपेन्द्र की सम्पत्ति कितनी बढ़ी हुई मिलती है. उन्होंने कहा क जनता इस मामले में खुद संज्ञान लेगी और भाजपा के पक्ष में वोट करेगी.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चौकीदार चोर है के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि एक ओर वो कहते हैं कि जनता चौकीदार है और दूसरी ओर चौकीदार को चोर कहते हैं. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने चाय वाले का मजाक उड़ाया तो कांग्रेस को भारी पड़ा और अब चौकीदारों का मजाक उड़ाना भी कांग्रेस को भारी पड़ेगा.

झज्जर: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र ने डकैती और चोरी कर अपनी सम्पत्ति बढ़ाई है.लोकसभा की जंग में रोहतक सीट भाजपा के लिए अब प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. भाजपा का हर नेता किसी न किसी बहाने से दीपेन्द्र हुडा पर हमला करता रहा है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दीपेन्द्र हुडा को जनता के पैसे का चोर कह दिया है.

बहादुरगढ़ में रोड शो के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपेन्द्र हुडा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में अपनी सम्पति साढ़े 6 करोड़ बताई थी. जबकि 2014 के चुनाव में साढ़े 6 करोड़ की सम्पति बढ़कर साढे 35 करोड़ हो गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपेन्द्र ने एफिडेविट में कोई नया बिजनेस भी नहीं बताया तो कैसे उनकी सम्पति 29 करोड़ रूपये बढ़ गई. मनोहरलाल ने कहा कि दीपेन्द्र ने डकैती कर, चोरी कर जनता की अमानत में खयानत कर ये सम्पत्ति बढ़ाई है.

मनोहर लाल खट्टर से जब ये पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद सरकार दीपेन्द्र की बढ़ती सम्पति की जांच करवायेगी. तो उन्होंने कहा कि अब सवाल जांच का नहीं है. उन्होंने कहा कि अब जनता ये भी देखेगी कि इस चुनाव में दीपेन्द्र की सम्पत्ति कितनी बढ़ी हुई मिलती है. उन्होंने कहा क जनता इस मामले में खुद संज्ञान लेगी और भाजपा के पक्ष में वोट करेगी.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चौकीदार चोर है के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि एक ओर वो कहते हैं कि जनता चौकीदार है और दूसरी ओर चौकीदार को चोर कहते हैं. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने चाय वाले का मजाक उड़ाया तो कांग्रेस को भारी पड़ा और अब चौकीदारों का मजाक उड़ाना भी कांग्रेस को भारी पड़ेगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सांसद दीपेंद्र हुडा पर बोला बड़ा हमला
कहा दीपेंद्र ने चोरी कर डकैती कर बढ़ाई संपति।
सीएम ने कहा 2009 के चुनावी एफिडेविट में दीपेंदर ने बताई 6 करोड़ की संपत्ति और 2014 में वो संपति बढ़कर 35 करोड़ हो गयी।
सीएम मनोहरलाल ने दीपेंदर हुडा कि संपत्ति की चुनाव के बाद जांच के सवाल का टाला, कहा ये विषय जनता के जानने का है।
सीएम मनोहरलाल ने बहादुरगढ में किया रोड शो।।
लगभग तीन किलोमीटर के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़।
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर भी रहे मुख्यमंत्री के साथ।
मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस ने चौकीदारों का उड़ाया मजाक, कांग्रेस को ये मजाक पड़ेगा भारी।
रोड शो की भीड़ से उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश की सभी लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा।

एंकर:-
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुडा पर बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दीपेन्द्र हुडा ने डकैती कर, चोरी कर अपनी सम्पति बढ़ाई है। बहादुरगढ़ में रोड षो के बाद पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपेन्द्र हुडा ने जनता की अमानत में खयानत कर अपनी सम्पति में इजाफा किया है हालांकि दीपेन्द्र की सम्पति की जांच के सवाल को मुख्यमंत्री ने टाल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जांच का विशय नही है जनता खुद ये संज्ञान लेगी कि उन्होनंे कैसे सम्पति बढ़ाई है। मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ के रेलवे स्टेषन से लेकर किला मोहल्ला तक करीब 3 किलोमीटर का रोड षो किया। जिसमें भारी जनसैलाब ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत भी किया।

लोकसभा की जंग में रोहतक सीट भाजपा के लिये अब प्रतिश्ठा का प्रष्न बन गई है। भाजपा का हर नेता किसी न किसी बहाने से दीपेन्द्र हुडा पर हमला करता रहा है। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दीपेन्द्र हुडा को जनता के पैसे का चोर कह दिया है। बहादुरगढ़ में रोड षो के बाद पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपेन्द्र हुडा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में अपनी सम्पति साढ़े 6 करोड़ बताई थी। जबकि 2014 के चुनाव में साढ़े 6 करोड़ की सम्पति बढ़कर 35 करोड़ हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपेन्द्र ने एफीडेविट में कोई नया बिजनेष भी नही बताया तो कैसे उनकी सम्पति 29 करोड़ रूप्ये बढ़ गई। मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि दीपेन्द्र ने डकैती कर, चोरी कर जनता की अमानत में खयानत कर ये सम्पति बढ़ाई है।
बाईट मनोहरलाल खट्टर।

मनोहर लाल खट्टर से जब ये पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद सरकार दीपेन्द्र की बढ़ती सम्पति की जांच करवायेगी। तो उन्होनंे कहा कि अब सवाल जांच का नही है। उन्होंने कहा कि अब जनता ये भी देखेगी कि इस चुनाव में दीपेन्द्र की सम्पति कितनी बढ़ी हुई मिलती है। उन्होंने कहा क जनता इस मामले में खुद संज्ञान लेगी और भाजपा के पक्ष में वोट करेगी।
बाईट मनोहरलाल खट्टर।

रोहतक लोकसभा चुनावों को टारगेट पर रखकर मुख्यमंत्री ने आज बहादुरगढ़ में रोड षो का कार्यक्रम रखा था। रेलवे स्टेषन से षुरू हुआ मुख्यमंत्री का रोड षो किला मोहल्ला में खत्म हुआ। करीब तीन किलोमीटर के रोड षो में मुख्यमंत्री का अलग अलग जगहों पर जोरदार स्वागत भी हुआ। मुख्यमंत्री ने रोड षो में उमड़ी भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि भाजपा के पक्ष में लहर है । लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है और इस बार 400 सीट जीतकर भाजपा केन्द्र में सरकार बनायेगी।
बाईट मनोहर लाल।

रोड षो के समापन पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोली।  चौकीदार चोर है के नारे पर पलटवार करते हुये खट्टर ने कहा कि एक तरफ तो वो कहते हैं कि जनता चौकीदार है और दूसरी तरफ चौकीदार को चोर कहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने चाय वाले का मजाक उड़ाया तो कांग्रेस को भारी पड़ा और अब चौकीदारों का मजाक उड़ाना भी कांग्रेस को भारी पड़ेगा।
बाईट मनोहरलाल खट्टर।

मुख्यमंत्री ने परीक्षा केन्द्रों में सिख समुदाय के धार्मिक प्रतीक चिन्हो पर प्रतिबंध के सवाल का भी जवाब दिया । उन्होंने कहा कि वो इस मामले को दखेंगे और किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे ऐसा प्रयास किया जायेगा।
बाईट मनोहरलाल खट्टर।

मुख्यमंत्री ने ईलाज और दवा की गुणवत्ता में कमी के चलते आंखो की रोषनी खराब होने के मामले में भी जांच षुरू होने की बात कही। उन्होंने कहा कि दवा का सैम्पल लैब में जांच के लिये भिजवा दिया है और कुछ भी गलत मिलने पर कम्पनी के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहंी प्रभावित लोगों के ईलाज के लिये केन्द्र और प्रदेष के डॉक्टरों की टीम काम कर रही है।
बाईट मनोहरलाल खट्टर।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के रोड षो में कृशि मंत्री ओमप्रकाष धनखड़, सहकारिता मंत्री मनीश ग्रोवर भी उनके साथ खुली जीप में चले। षहर और गांव के लोगों ने अलग अलग गेट लगाकर मुख्यमंत्री का पगड़ी और फूलमालाओं से स्वागत भी किया।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link-------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/2a55916e55fe202910481fb06ffae85920190330134601/cbc1898cc50cd9bf6f78c162ea13836120190330134601/62996f
7 files 
cm road show 2.mp4 
cm road show 3.mp4 
cm road show 5.mp4 
cm road show 4.mp4 
cm road show byte CM Manoharlal Khattar.wmv 
+ 2 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.