झज्जर: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र ने डकैती और चोरी कर अपनी सम्पत्ति बढ़ाई है.लोकसभा की जंग में रोहतक सीट भाजपा के लिए अब प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. भाजपा का हर नेता किसी न किसी बहाने से दीपेन्द्र हुडा पर हमला करता रहा है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दीपेन्द्र हुडा को जनता के पैसे का चोर कह दिया है.
बहादुरगढ़ में रोड शो के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपेन्द्र हुडा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में अपनी सम्पति साढ़े 6 करोड़ बताई थी. जबकि 2014 के चुनाव में साढ़े 6 करोड़ की सम्पति बढ़कर साढे 35 करोड़ हो गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपेन्द्र ने एफिडेविट में कोई नया बिजनेस भी नहीं बताया तो कैसे उनकी सम्पति 29 करोड़ रूपये बढ़ गई. मनोहरलाल ने कहा कि दीपेन्द्र ने डकैती कर, चोरी कर जनता की अमानत में खयानत कर ये सम्पत्ति बढ़ाई है.
मनोहर लाल खट्टर से जब ये पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद सरकार दीपेन्द्र की बढ़ती सम्पति की जांच करवायेगी. तो उन्होंने कहा कि अब सवाल जांच का नहीं है. उन्होंने कहा कि अब जनता ये भी देखेगी कि इस चुनाव में दीपेन्द्र की सम्पत्ति कितनी बढ़ी हुई मिलती है. उन्होंने कहा क जनता इस मामले में खुद संज्ञान लेगी और भाजपा के पक्ष में वोट करेगी.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चौकीदार चोर है के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि एक ओर वो कहते हैं कि जनता चौकीदार है और दूसरी ओर चौकीदार को चोर कहते हैं. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने चाय वाले का मजाक उड़ाया तो कांग्रेस को भारी पड़ा और अब चौकीदारों का मजाक उड़ाना भी कांग्रेस को भारी पड़ेगा.