झज्जर: खेड़ी आसरा गांव के ग्रामीण बीते एक साल से पीनी की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. जिससे वो बीमार हो रहे हैं. अपनी समस्या लेकर ग्रामीण जेई से मिले, लेकिन वहां से भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
खेड़ी आसरा गांव में ये समस्या लंबे समय से चली आ रही है. जिसके बाद मजबूर होकर ग्रामीण डीसी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन किया और डीसी को अवगत कराना है कि उनके गांव की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए नहीं तो वो सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे.
ये भी पढ़िए: बड़ा फैसला: HTET सर्टिफिकेट की अवधि बढ़ाई गई, अब 7 साल तक होगा मान्य
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी की समस्या है. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले काफी लंबे समय से उनके गांव में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. मजबूरन उन्हें गंदा पानी ही उबालकर पीना पड़ रहा है. ग्रामीणों का ये भी कहना था कि ऐसा होने से उनके गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.