झज्जर: भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. जिसके बाद से पूरे देश में चीन के खिलाफ रोष है. पूरे भारत में चीनी सामान का बहिष्कार किया जा रहा है. अब इसी कड़ी में झज्जर के मोबाइल विक्रेताओं ने भी चीनी मोबाइल्स का बहिष्कार करने की बात कही है.
झज्जर में मोबाइल विक्रेताओं का कहना है कि वो चीन का सामान अब अपनी दुकानों में नहीं रखेंगे. उनका कहना है कि वो अब स्वदेशी मोबाइल फोन का स्टॉक रखेंगे. झज्जर के ज्यादातर दुकानदारों में चीन के खिलाफ भारी गुस्सा है. उनका मानना है कि वो अब स्वदेशी सामान ही अपनाएंगे.
ये भी पढ़ें- सिरसा में छात्रों ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला, सरकार से की बदला लेने की मांग
झज्जर के मोबाइल विक्रेताओं का कहना है कि उनके पास अभी भी चाइनीज मोबाइलों का स्टॉक है, लेकिन वो उन्हें नहीं बेचेंगे. उन्होंने कहा कि वो अब ग्राहकों को स्वदेशी मोबाइल फोन ही बेचेंगे. दुकानदारों का कहना है कि अब ग्राहकों को भी चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा. ग्राहक को भी जागरूक होने की जरूरत है.
गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान वैली में 20 बहादुर सैनिकों के शहीद होने के बाद से ही पूरे देश में चीन के खिलाफ माहौल बन रहा है. हर शहर हर जिले में चीनी राष्ट्रपति के पुतले को फूंका जा रहा है. देश की जनता की सरकार से अपील है कि चीन से 20 सैनिकों के शहीद होने के बदला जल्द लें.