झज्जर: जिले की अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की बंपर खरीद जारी है. झज्जर में अब तक 165562 मीट्रिक टन गेहूं और 47049 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी हैं. उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के साथ ही लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जा रही है.
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल बूरा ने बताया कि झज्जर जिले के खरीद केंद्रों पर कुल 165562 मीट्रिक टन गेहूं और 47049 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई हैं.
इतनी खरीद हुई है गेहूं की-
- झज्जर अनाज मंडी में 23183 मीट्रिक टन गेहूं खरीद
- कबलाना में 4760 मीट्रिक टन
- भदाना में 3138 मीट्रिक टन
- बादली में 4074 मीट्रिक टन
- मुनीमपुर में 3105 मीट्रिक टन
- ढाकला में 3607 मीट्रिक टन
- अंबोली में 2099 मीट्रिक टन
- तूंबाहेड़ी में 1056 मीट्रिक टन
- सुबाना में 10746 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 3328 मीट्रिक टन
- बेरी अनाज मंडी में 28948 मीट्रिक टन
- डीघल में 1592 मीट्रिक टन
- मांडौठी अनाज मंडी में 3166 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 768 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है.
वहीं सरसों की बात करे तो झज्जर में 47049 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक श्री बूरा ने ये जानकारी दी है.
ये है सरसों की खरीद-
- अनाज मंडी झज्जर में 8715 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
- बेरी अनाज मंडी में 4752 मीट्रिक टन
- ढाकला खरीद केंद्र पर 6473 मीट्रिक टन
- मातनहेल में 10512 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 2263 मीट्रिक टन
- लडायन खरीद केंद्र पर 4282 मीट्रिक टन
- बिरहोड़ में 3635 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 2832 मीट्रिक टन
- बादली में 3585 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.