झज्जर: लॉकडाउन के दौरान शहर में सब्जी मंडी खुलने को लेकर बुधवार को फैसला आ सकता है. फिलहाल प्रशासन ने बुधवार तक सभी मंडियों को बंद रखने का फैसला किया है. जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने बताया कि प्रशासन के पास 381 ऐसे लोगों की सूची है जो रजिस्ट्रड रूप से मंडी में काम करने वाले हैं.
इन सभी लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजी जा चुकी है. इन सभी लोगों की रिपोर्ट बुधवार को आ सकती है. रिपोर्ट आने के बाद ही मंडी के खुलने पर फैसला आ सकता है. उन्होंने बताया कि केन्द्र के आदेशानुसार कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.
ये भी जानें-हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
उन्होंने ये भी कहा कि यदि लोग चाहे तो किसान के पास जाकर अपनी जरूरत के अनुसार सब्जी खरीद सकते है. उपायुक्त ने झज्जर क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि पिछले 15 दिनों में जो कोई भी थोक सब्जी विक्रेता या कोई अन्य व्यक्ति शहर की सब्जी मंडी में आया है, तो वो स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर 108 पर कॉल करके अपनी जांच करवा ले.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अब तक सभी आढ़तियों, विक्रेताओं की पहचान करके सैंपल ले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार तक शहर की सब्जी मंडी को पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. सभी के सैंपल आने के बाद अगला फैसला लिया जाएगा.