झज्जर: कोराना वायरस के प्रकोप से देशवासियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में मंगलवार को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर देशवासियों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की. वहीं लॉकडाउन के चलते प्रदेशभर में मंदिर बंद होने के कारण लोगों ने बुधवार को पहले नवरात्र के दिन अपने घरों पर पूजा की.
लेकिन जिले के बेरी वाले भीमेश्वरी देवी मंदिर में पुलिस पहरे के बीच श्रद्धालुओं को मां की आरती करने के लिए मंदिर के कपाट थोड़ी देर के लिए खुल दिए गए. आरती होने के बाद मंदिर के कपाट दोबारा बंद कर दिए गए.
नवरात्रों में पहले दिन से ही मंदिर के अंदर और बाहर श्रद्धालुओं का हजूममां आर्शीवाद लेने के लिए देखने को मिलता था. लेकिव इस बार लॉकडाउन के चलते मंदिर में सुबह से ही सन्नाटा पसरा देखने को मिला.
पौराणिक पद्धति के चलते मां भीमेश्वरी देवी को अंदर वाले मंदिर से बाहर वाले मंदिर में सुबह लाया गया. लेकिन आरती होने के बाद दोबारा से मंदिर के कपाट बंद कर करीब 11 बजे मां को फिर मंदिर के पुजारियों द्वारा बेरी के अंदर वाले मंदिर में लाया गया.
ये खबर भी पढ़िए : फरीदाबादः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर निकलने से नहीं माने लोग
जिले के दूसरे मंदिरों में भी लॉक डाउन होने के चलते ऐसा ही नजारा देखने को मिला. मां भीमेश्वरी देवी मंदिर की तुलना में जिले के अन्य मंदिरों में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम ही देखने को मिलती है. मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में सुबह के समय श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना करने के बाद सरकारी आदेशों का हवाला देकर मंदिर को बंद कर दिया गया.