झज्जर: थाना बेरी एरिया में हुई हत्या के एक मामले में पुलिस ने वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बता दें कि, मार्च 2019 में होली के दिन थाना बेरी के अंतर्गत छुछकवास चौकी के एरिया में एक व्यक्ति की हत्या की गई थी.
इस मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. प्रबंधक बेरी निरीक्षक मनोज कुमार की टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी को बुधवार को मुस्तैदी से कार्रवाई करके काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है.
ये भी पढ़ें- 25 हजार का इनामी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा पकड़ा गया, खालसा कॉलेज का रह चुका है प्रधान
डीएसपी झज्जर राहुल देव ने पकड़े गए इनामी बदमाश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई.
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकुश उर्फ कालू पुत्र राजबीर निवासी गांव मलिकपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई. पकड़ा गया आरोपी मार्च 2019 में होली के दिन गांव छुछकवास के एरिया में हुई एक युवक की हत्या के मामले में झज्जर पुलिस का अतिवांछित आरोपी था.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में ट्रक की कार से टक्कर, कार सवारों ने रोड जाम कर किया हंगामा