झज्जर: पिछले काफी लंबे अरसे से कोरोना जैसी प्राणघातक बीमारी से जूझ रहे झज्जर जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. कोरोना महामारी से निजात के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के लोगों को वैक्सीन देनी शुरू कर दी जाएगी. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अब सिर्फ वैक्सीन का इंतजार है.
झज्जर स्वास्थ्य विभाग की मानें तो वैक्सिन लगाने के इंतजामात को अंतम रूप देने के लिए ऑर्डिनेंस कमेटी बनाई गई है. जिलाभर में सीएचसी व पीएचसी लेवल की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सबसे पहले कोरोना के खिलाफ फ्रंट पर लड़ाई लड़ रहे वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन मिलेगा. इसके लिए वर्कर्स की पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है. इनमें डॉक्टर्स,पैरा मेडिकल स्टॉफ, नर्स,फार्मासिस्ट,आंगनवाड़ी वर्कर्स व अन्य हेल्थ वर्करों को शामिल किया गया है.
अब तक जिले में हो चुका है 56 सौ रजिस्ट्रेशन
इस संबंध में जिला सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया ने बताया कि अबतक उनके पास 56 सौ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिला भर के सीएचसी व पीएचसी लेवल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरकार की तरफ से कूलिंग सिस्टम भेज दिए गए हैं. फ्रंटलाइन वर्करों के साथ कई बैठकों का दौर भी हो चुका है.
ये भी पढ़ें: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए लोगों की जिंदगी से कैसे हो रहा खिलवाड़? देखिए ये रिपोर्ट
दो घंटे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे वैक्सीन लगवाने वाले लोग
सीएमओ ने बताया कि जिस व्यक्ति को वैक्सीन लगाया जाएगा. उसे अगले 2 घंटे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निगरानी में रखा जाएगा. ताकि वैक्सीन से होने वाले रिएक्शन पर नजर रखा जा सके.