झज्जर: हरियाणा में कृषि अध्यादेशों को लेकर बवाल जारी है. आए दिन किसान सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे हैं. इसी बीच झज्जर से एक ऐसी खबर सामने आई जो खासतौर पर बीजेपी को राहत देने वाली है, क्योंकि यहां काफी संख्या में किसानों ने कृषि अध्यादेशों को समर्थन किया और लघु सचिवालय के सामने इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी की.
किसानों ने खुलेमन से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. किसानों ने कहा कि ये कृषि अध्यादेश किसानों के हित में हैं. किसानों को आर्थिक आजादी मिलेगी. किसान जहां चाहेंगे वहां अपनी फसल बेच सकेंगे.
ये भी पढे़ं- कृषि अध्यादेशों के खिलाफ सिरसा में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
किसानों ने कहा कि सभी किसान भाइयों को ये अध्यादेश पढ़ने की जरूरत है. पढ़ने से साफ पता चल जाएगा कि ये अध्यादेश किसानों के हित में है. किसानों का कहना है इस अध्यादेश पर विपक्ष केवल ओर केवल कोरी राजनीति कर रहा है.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों का एक वर्ग प्रदर्शन कर रहा है. लगातार ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है. विपक्षी दल भी इस मामले में सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. इसी बीच झज्जर से इस खबर का सामने बीजेपी के लिए काफी राहत की बात है.