ETV Bharat / state

झज्जर उपायुक्त ने दी सरसों और गेहूं खरीद की जानकारी

झज्जर अनाज मंडियों में लॉकडाउन के दौरान सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सरसों और गेहूं की खरीद जारी है. वहीं जिला उपायुक्त ने बताया कि झज्जर की मंडियों में अब तक 99102 मिट्रिक टन गेहूं और 28391 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है.

Jhajjar DC gave information about the purchase of mustard and wheat
झज्जर उपायुक्त ने दी सरसों और गेहूं की खरीद की जानकारी
author img

By

Published : May 2, 2020, 5:15 PM IST

झज्जर: प्रदेशभर की अनाज मंडियों में लॉकडाउन के दौरान गेहूं और सरसों की खरीद जारी है. जिसके चलते कई जिलों की अनाज मंडियों में सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बताया जा रहा है कि अनाज मंडियों में मजदूर बिना मास्क पहने ही काम पर लगे हुए हैं. वहीं झज्जर की अनाज मंडी में सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि झज्जर जिला की मंडियों में अब तक 99102 मिट्रिक टन गेहूं और 28391 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. साथ ही सभी मंडियों और खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश खरीद एजेंसी को प्रशाशन द्वारा दिए गए हैं. साथ ही किसानों को मंडी और खरीद केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है.

वहीं जिला उपायुक्त ने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम तक झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर कुल 99102 मिट्रिक टन गेहूं और 28391 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कहां कहां कितनी गेहूं की खरीद की गई है. झज्जर अनाज मंडी में 13258 मिट्रिक टन, कबलाना में 4090 मिट्रिक टन, भदाना में 2584 मिट्रिक टन, बादली में 1774 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई.

साथ ही मुनीमपुर में 2305 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद, ढाकला में 2156 मिट्रिक टन, अंबोली में 1839 मिट्रिक टन, तूंबाहेड़ी में 912 मिट्रिक टन, सुबाना में 5725 मिट्रिक टन, पाटौदा में 1960 मिट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 15231 मिट्रिक टन, डीघल में 1155 मिट्रिक टन, बरहाना में 1070 मिट्रिक टन, शेरिया में 498 मिट्रिक टन, पलड़ा में 2841 मिट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 8480 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई.

अकहेड़ी मदनपुर में 3323 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद, बिरहोड़ में 1970 मिट्रिक टन, खानपुर में 2026 मिट्रिक टन, लडायन में 2484 मिट्रिक टन, माजरा डी में 6343 मिट्रिक टन, दूबलधन मे 4105 मिट्रिक टन, छारा में 3638 मिट्रिक टन, मांडौठी में 1630 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 411 मिट्रिक टन, गंगडवा में 1231 मिट्रिक टन, कानौंदा में 1574 मिट्रिक टन, जसौर खेड़ी में 1659, बहादुरगढ़ आटो मार्केट सैक्टर 12 में 937 मिट्रिक टन, आसौदा में 1893 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद करते हुए उठान प्रक्रिया प्रभावी ढंग से जारी है.

उपायुक्त ने बताया कि सरसों फसल की खरीद शुक्रवार देर शाम तक झज्जर जिला में 9951 किसानों से कुल 28391 मिट्रिक टन खरीद की गई है. साथ ही उन्होंने अलग-अलग अनाज मंडीयों और खरीद केंद्रो की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झज्जर अनाज मंडी में अब तक 1526 किसानों से 4454 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई.

बेरी अनाज मंडी में 1242 किसानों से 3225 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, ढाकला खरीद केंद्र पर 1524 किसानों से 4519 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, मातनहेल में 1474 किसानों से 4459 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 864 किसानों से 1885 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले ऑरेंज जोन में शामिल

वहीं लडायन खरीद केंद्र पर 765 किसानों से 2527 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, बिरहोड़ में 969 किसानों से 3001 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, पाटौदा में 598 किसानों से 1552 मिट्रिक टन सरसों की खरीद और बादली में अब तक 989 किसानों से 2769 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.

झज्जर: प्रदेशभर की अनाज मंडियों में लॉकडाउन के दौरान गेहूं और सरसों की खरीद जारी है. जिसके चलते कई जिलों की अनाज मंडियों में सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बताया जा रहा है कि अनाज मंडियों में मजदूर बिना मास्क पहने ही काम पर लगे हुए हैं. वहीं झज्जर की अनाज मंडी में सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि झज्जर जिला की मंडियों में अब तक 99102 मिट्रिक टन गेहूं और 28391 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. साथ ही सभी मंडियों और खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश खरीद एजेंसी को प्रशाशन द्वारा दिए गए हैं. साथ ही किसानों को मंडी और खरीद केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है.

वहीं जिला उपायुक्त ने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम तक झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर कुल 99102 मिट्रिक टन गेहूं और 28391 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कहां कहां कितनी गेहूं की खरीद की गई है. झज्जर अनाज मंडी में 13258 मिट्रिक टन, कबलाना में 4090 मिट्रिक टन, भदाना में 2584 मिट्रिक टन, बादली में 1774 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई.

साथ ही मुनीमपुर में 2305 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद, ढाकला में 2156 मिट्रिक टन, अंबोली में 1839 मिट्रिक टन, तूंबाहेड़ी में 912 मिट्रिक टन, सुबाना में 5725 मिट्रिक टन, पाटौदा में 1960 मिट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 15231 मिट्रिक टन, डीघल में 1155 मिट्रिक टन, बरहाना में 1070 मिट्रिक टन, शेरिया में 498 मिट्रिक टन, पलड़ा में 2841 मिट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 8480 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई.

अकहेड़ी मदनपुर में 3323 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद, बिरहोड़ में 1970 मिट्रिक टन, खानपुर में 2026 मिट्रिक टन, लडायन में 2484 मिट्रिक टन, माजरा डी में 6343 मिट्रिक टन, दूबलधन मे 4105 मिट्रिक टन, छारा में 3638 मिट्रिक टन, मांडौठी में 1630 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 411 मिट्रिक टन, गंगडवा में 1231 मिट्रिक टन, कानौंदा में 1574 मिट्रिक टन, जसौर खेड़ी में 1659, बहादुरगढ़ आटो मार्केट सैक्टर 12 में 937 मिट्रिक टन, आसौदा में 1893 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद करते हुए उठान प्रक्रिया प्रभावी ढंग से जारी है.

उपायुक्त ने बताया कि सरसों फसल की खरीद शुक्रवार देर शाम तक झज्जर जिला में 9951 किसानों से कुल 28391 मिट्रिक टन खरीद की गई है. साथ ही उन्होंने अलग-अलग अनाज मंडीयों और खरीद केंद्रो की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झज्जर अनाज मंडी में अब तक 1526 किसानों से 4454 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई.

बेरी अनाज मंडी में 1242 किसानों से 3225 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, ढाकला खरीद केंद्र पर 1524 किसानों से 4519 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, मातनहेल में 1474 किसानों से 4459 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 864 किसानों से 1885 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले ऑरेंज जोन में शामिल

वहीं लडायन खरीद केंद्र पर 765 किसानों से 2527 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, बिरहोड़ में 969 किसानों से 3001 मिट्रिक टन सरसों की खरीद, पाटौदा में 598 किसानों से 1552 मिट्रिक टन सरसों की खरीद और बादली में अब तक 989 किसानों से 2769 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.