सिरसा: इनेलो और जेजेपी में चल रही खींचतान रूकने का नाम नहीं ले रही है, चौटाला परिवार में महिलाएं राजनीति में दखल नहीं देती थीं, लेकिन अजय चौटाला के जेल जाने के बाद चौटाला परिवार से नैना चौटाला पहली महिला थीं, जिसे राजनीति में उतारा गया था, लेकिन अब जिस तरह से जेजेपी और इनेलो में मतभेद बढ़ता जा रहा है. उसके बाद इनेलो ने भी अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है.
इनेलो की तरफ से अब ओमप्रकाश चौटाला के भाई प्रताप सिंह चौटाला के बेटे रवि की पत्नी सुनैना को नैना के सामने उतारने की तैयारी है. यानि अब डबवाली विधानसभा से इनेलो की तरफ जेठानी नैना चौटाला के खिलाफ देवरानी सुनैना चौटाला को उतारा है. देखिए ETV भारत से सुनैना चौटाला की खास बातचीत.