ETV Bharat / state

झज्जर: गर्भ में लिंग जांच करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ - लिंग जांच गिरोह झज्जर

झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने गर्भ में लिंग जांच करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

interstate fetal sex determination gang busted one arrested in jhajjar
interstate fetal sex determination gang busted one arrested in jhajjar
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:03 PM IST

झज्जर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग की जांच करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिरोह के एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 2 लाख 14 हजार रुपये की राशि बरामद की गई है.

ऐसे गिरफ्त में आए

स्वास्थ्य विभाग के पीएनडीटी अधिकारी आंचल त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें कुछ समय से बहादुरगढ़ शहर में लिंग की जांच करवाने वाले एक गिरोह के बारे में सूचनाएं मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने एक फर्जी महिला ग्राहक बना कर गिरोह के सदस्यों से संपर्क साधना शुरू किया.

लिंग जांच करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, क्लिक कर देखें वीडियो

बहादुरगढ़ के कुलासी गांव निवासी चांद सिंह नाम के एक व्यक्ति ने महिला को जांच करवाने का आश्वासन दिया और उन्हें सुबह के समय बहादुरगढ़ में बुला लिया. जिसके बाद आरोपी उन्हें नोएडा के सेक्टर 43 में लेकर गया. जहां उसने महिला के साथ मौजूद सभी व्यक्तियों के मोबाइल ले लिए और महिला को पैदल ही एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में लेकर गया. जहां एक डॉक्टर ने महिला के भ्रूण की जांच की और उसका लिंग बताया. लेकिन महिला आरोपी के साथ गाड़ी में ही मौजूद होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कुछ नहीं बता सकी.

जब वे वापस बहादुरगढ़ पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी चांद सिंह को एमआईई चौकी पुलिस के हवाले कर दिया और इस संबंध में एक महिला चिकित्सक और उसके साथ मौजूद एक और महिला के खिलाफ शिकायत दी. उन्होंने बताया कि महिला के पेट में पल रहे भ्रूण की जांच के लिए सौदा 7 हजार रुपये में तय हुआ था.

फिलहाल पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया है. पूछताछ में पुलिस आरोपी डॉक्टर नर्सिंग होम और वहां पर मौजूद अन्य महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- चीन के पास सामान की वैरायटी ज्यादा और सस्ती, इम्पोर्ट करना मजबूरी- उद्योगपति

झज्जर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग की जांच करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिरोह के एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 2 लाख 14 हजार रुपये की राशि बरामद की गई है.

ऐसे गिरफ्त में आए

स्वास्थ्य विभाग के पीएनडीटी अधिकारी आंचल त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें कुछ समय से बहादुरगढ़ शहर में लिंग की जांच करवाने वाले एक गिरोह के बारे में सूचनाएं मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने एक फर्जी महिला ग्राहक बना कर गिरोह के सदस्यों से संपर्क साधना शुरू किया.

लिंग जांच करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, क्लिक कर देखें वीडियो

बहादुरगढ़ के कुलासी गांव निवासी चांद सिंह नाम के एक व्यक्ति ने महिला को जांच करवाने का आश्वासन दिया और उन्हें सुबह के समय बहादुरगढ़ में बुला लिया. जिसके बाद आरोपी उन्हें नोएडा के सेक्टर 43 में लेकर गया. जहां उसने महिला के साथ मौजूद सभी व्यक्तियों के मोबाइल ले लिए और महिला को पैदल ही एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में लेकर गया. जहां एक डॉक्टर ने महिला के भ्रूण की जांच की और उसका लिंग बताया. लेकिन महिला आरोपी के साथ गाड़ी में ही मौजूद होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कुछ नहीं बता सकी.

जब वे वापस बहादुरगढ़ पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी चांद सिंह को एमआईई चौकी पुलिस के हवाले कर दिया और इस संबंध में एक महिला चिकित्सक और उसके साथ मौजूद एक और महिला के खिलाफ शिकायत दी. उन्होंने बताया कि महिला के पेट में पल रहे भ्रूण की जांच के लिए सौदा 7 हजार रुपये में तय हुआ था.

फिलहाल पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया है. पूछताछ में पुलिस आरोपी डॉक्टर नर्सिंग होम और वहां पर मौजूद अन्य महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- चीन के पास सामान की वैरायटी ज्यादा और सस्ती, इम्पोर्ट करना मजबूरी- उद्योगपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.