झज्जरः राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में बनी अवैध पीवीसी मार्किट को हटाने के लिए एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को बहादुरगढ़ नगर परिषद की टीम ने अवैध पीवीसी मार्किट को हटाने के लिए एक बार फिर से पीला पंजा चलाया. इस दौरान परिषद की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
नगर परिषद के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ इस मार्केट को हटाने के लिए पहुंचे तो उन्हें वहां के व्यवसायियों का विरोध भी झेलना पड़ा. नगर परिषद के कर्मचारी पीवीसी मार्किट में पड़े सामान को जेसीबी मशीन की मदद से हटाने लगे और वहां पड़े सामान को ट्रैक्टर की मदद से उठाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वहां के व्यवसाई इकट्ठे होकर अधिकारियों के पास पहुंचे और स्वयं सामान हटाने की गुहार लगाई. व्यवसायियों ने अधिकारियों से मार्केट हटाने के लिए कुछ समय की भी मांग की है.
3 दिन का दिया समय
व्यवसायियों के बार-बार मांग करने पर बहादुरगढ़ नगर परिषद एक्सईएन अपूर्व चौधरी की ओर से इस पूरी मार्केट को हटाने के लिए उन्हें 3 दिन का समय दिया है. अधिकारियों के मुताबिक अगर दिए गए समय में मार्केट नहीं हटाई गई तो यहां के व्यवसायियों और जिन किसानों की जमीनों पर ये मार्केट बनी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः गन्नौर के डंपिग ग्राउंड से जल्द हटेगा कूड़ा, नगरपालिका ने निकाला ढाई करोड़ का टेंडर
मार्केट से बढ़ रहा है प्रदूषण
बता दें कि, पिछले 1 साल के अंदर ही राजधानी दिल्ली की सीमा से सटे बहादुरगढ़ की उपजाऊ जमीन पर ये मार्केट बस गई. इस मार्केट में प्लास्टिक के कबाड़ की कटाई और छटाई की जाती है. जिससे प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण हवा में घुल जाते हैं और काफी मात्रा में प्रदूषण फैलाता है. ईपीसीए के चेयरमैन भूरेलाल नेवी ने इस अवैध पीवीसी मार्केट को हटाने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद इस मार्केट को हटाने का काम किया जा रहा है.