बहादुरगढ़: जिले में एक केमिकल फैक्ट्री आग लगने से लाखों रुपए की मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बहादुरगढ़ के साथ-साथ दिल्ली, झज्जर और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया.
मामला बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 16 फैक्ट्री का है. यहां फैक्ट्री नंबर 44 में चल रही अनेड़ा इंडस्ट्रीज में शाम के समय अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
फैक्ट्री के अंदर केमिकल के ड्रम होने के कारण आग पर काबू पाने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल केमिकल से भरे ड्रम भी आग की चपेट में आ गए। जिससे रह-रहकर धमाके हो रहे हैं और आगे दोबारा से भड़क जाती है.
ये भी पढ़ें: अशोक तंवर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय कांग्रेस में हो सकते हैं सक्रिय
आग इतनी भयानक चाहिए फैक्ट्री के अंदर रखी सभी मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो गया. साथ ही आग लगने की वजह से फैक्ट्री के भवन को भी भारी नुकसान हुआ. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.