ETV Bharat / state

होली की धूम: 'वीरों की होली' कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरे जलवे - झदाू

झज्जर में धूम-धाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. झज्जर अनाज मंडी में इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में कई बड़े कलाकारों ने अपनी आवाज से लोगों के दिलों को जीता है.

कविता सुनाते गजेंद्र सोलंकी
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 9:34 PM IST


झज्जर: हरियाणा में होली का पर्व धुमधाम से मनाया गया. झज्जर की अनाज मंडी में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने भी होली मिलन समारोह में शिरकत की. इस कार्यक्रम में देश और प्रदेश के मशहूर गीतकार के साथ कवि शामिल हुए.

कवियों और गायकों ने इस कार्यक्रम मे जमकर शमा बांधा. वीर रस के प्रसिद्ध कवि गजेन्द्र सोलंकी ने लोगों को तालिया बजाने व गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा राजेश चेतन, श्रीकान्त , अनील अग्रवंशी, सुदीप, भोला, क्रष्ण गोपल विधार्थी आर बालीवुड सिंगर गजेन्द्र फोगाट ने भी अपने रंग बिखेरे. इस मौके पर कृषि मंत्री सहित अनेक लोगों ने आनंद उठाया. इस कार्यक्रम में देश व प्रदेश के मशूहर कलाकार शामिल हुए थे.

कविता सुनाते गजेंद्र सोलंकी


झज्जर: हरियाणा में होली का पर्व धुमधाम से मनाया गया. झज्जर की अनाज मंडी में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने भी होली मिलन समारोह में शिरकत की. इस कार्यक्रम में देश और प्रदेश के मशहूर गीतकार के साथ कवि शामिल हुए.

कवियों और गायकों ने इस कार्यक्रम मे जमकर शमा बांधा. वीर रस के प्रसिद्ध कवि गजेन्द्र सोलंकी ने लोगों को तालिया बजाने व गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा राजेश चेतन, श्रीकान्त , अनील अग्रवंशी, सुदीप, भोला, क्रष्ण गोपल विधार्थी आर बालीवुड सिंगर गजेन्द्र फोगाट ने भी अपने रंग बिखेरे. इस मौके पर कृषि मंत्री सहित अनेक लोगों ने आनंद उठाया. इस कार्यक्रम में देश व प्रदेश के मशूहर कलाकार शामिल हुए थे.

कविता सुनाते गजेंद्र सोलंकी

वीरों की होली कार्यक्रम में लोग हुए आनंदित।
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ सहित लोगों ने उठाया वीर रस की कविताओं का आंनद।
- कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने आयोजित कराया “होली मिलन समारोह।
हल्का बादली” को दिया नाम  वीरों की होली
-झज्जर की अनाज मंडी में हुआ कार्यक्रम।
वीर रस के मुख्य कवि गजेंदर  सोलंकी, राजेश चेतन, श्रीकान्त श्री, अनिल अग्रवंशी, सुदीप  भोला, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी 
और बॉलीवुड सिंगर गजेंद्र फोगाट ने बिखेरेंगे वीर रस के तराने।
एंकर 
झज्जर में होली का पर्व बडी धुमधाम से मनाया गया। झज्जर की अनाज मंडी में क्रषि मंत्री ओपी धनखड द्वारा होली मिलन समाहरो का आयोजन कराया गया। जिसमें देश व प्रदेश के मशहूर सिंगर व कवि शामिल हुए। कवियों व गायको ने इस कार्यक्रम मे ंसमा बांध दिया। वीर रस के मुख्य कवि गजेन्द्र सोलंकी ने लोगो तालिया बजाने व गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा राजेश चेतन, श्रीकान्त , अनील अग्रवंशी, सुदीप, भोला, क्रष्ण गोपल विधार्थी आर बालीवुड सिंगर गजेन्द्र फोगाट ने भी अपने रंग बिखेरे। क्रषि मंत्री सहित अनेक लोगो ने आनंद  उठाया। और कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओ  धनखड़ ने  तिलक लगा कर मनाई होली  
व्ीओ 1 
वही इस कार्यक्रम में देश व प्रदेष ेक मशूहर कलाकार शामिल हुए थे, लेकिन इतनी तैयारियों के बाद भी मंत्री जी उम्मीद जितनी भीड नही जमा कर पाए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी के दो लाईनो से पिछे की सारी कुर्सिया खाली पडी  रही। कई दिनो स कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल  रही थी ,लेकिन होली का रंग फीका ही दिखाई दिया। कवियों ने तो अपनी प्रस्तुति दी, लेकिन उनको सुनने वालो की भीड कम थी। होली मिलन समाहरो के जरीय चुनावी भीड एक़ित्रत करने का प्रयास जरूर किया लेकिन अफसोस मंत्री जी अपने मनसंूबो में कामयाब नही ओ पाए।
मशहूर कवी -की कविता 
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link--------------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-gi06PeDmct
5 files 
kavi sammelan mantri op dhnkhd programe shot-3.mp4 
kavi sammelan mantri op dhnkhd programe shot-1.mp4 
kavi sammelan mantri op dhnkhd programe shot-2.mp4 
kavi sammelan mantri op dhnkhd programe -kavi-1.mp4 
kavi sammelan mantri op dhnkhd programe -kavi-2.mp4 
Last Updated : Mar 20, 2019, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.