ETV Bharat / state

10वीं की परीक्षा में 497 अंक लेकर किया टॉप, पढ़िए हिमांशु कैसे बना प्रदेश का टॉपर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के शुक्रवार को आए नतीजों में 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले हिमांशु ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. हिमांशु ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया है.

author img

By

Published : May 17, 2019, 7:03 PM IST

हिमांशु और उसके माता-पिता

झज्जर: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के शुक्रवार को दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए. नतीजों में झज्जर के बेटे हिमांशु ने 500 में से 497 अंक लेकर प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है. इस खबर से शहर में खुशी का माहौल है और हिमांशु को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मूल रुप से झज्जर के गांव भूरावास निवासी हिमांशु के पिता डॉक्टर जयसिंह पेशे से फार्मासिस्ट हैं और उनकी मां वीना देवी डाइटिशियन का काम करती हैं.

झज्जर के हिमांशु ने किया 10वीं कक्षा में टॉप, देखें वीडियो

'कामयाबी की बुलंदी पाने के लिए एक विषय बार-बार न पढ़ें'
हिमांशु अपनी कामयाबी का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ माता और पिता को देता है. उसका कहना है कि स्कूल से आकर सात घंटे की सीटिंग करने के बाद वो इस मुकाम को हासिल कर पाया है. बता दें कि हिमांशु सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखता है. सिर्फ वही ऐप यूज करता है जो पढ़ाई में उसकी मदद करे. हिमांशु का कहना है कि कामयाबी की बुलंदी को पाने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों को एक विषय लगातार नहीं पढ़ना चाहिए बल्कि विषय बदल-बदलकर पढ़ने से अच्छी तरह समझ में आता है.

हिमांशु ने पिता का सपना किया पूरा
उन्होंने बताया कि लगातार पढ़ाई करने से भी बचना चाहिए. बीच-बीच में ब्रेक देकर पढ़ाई करना फायदेमंद रहता है. हिमांशु के पिता डॉक्टर जय सिंह कहते हैं कि वह बचपन में जिंदगी की बुलंदियों को छूने का सपना देखते थे. मगर समय ने उनका साथ नहीं दिया और उसके बाद उसने अपने बच्चों के लिए ये सपना देखा और आज उसके लाडले ने उनका सपना पूरा कर दिखाया.

IAS बनने की चाह रखता है हिमांशु
दसवीं कक्षा में प्रदेश भर में पहला स्थान पाने वाला हिमांशु भविष्य में भूगोल शास्त्री या आईएएस बनने का सपना रखता है. उसका कहना है कि ज्योग्राफिक चैनल पर देखे एक कार्यक्रम से उसकी इच्छा भूगोल शास्त्री बनने की हुई. मगर समाज में फैले भ्रष्टाचार को देखते हुए वो आईएएस भी बनना चाहते हैं. दोनों में से वे किस एक पेशे को चुनेंगे और इसका फैसला वे अभी वक्त पर छोड़ना चाहते हैं.

झज्जर: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के शुक्रवार को दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए. नतीजों में झज्जर के बेटे हिमांशु ने 500 में से 497 अंक लेकर प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है. इस खबर से शहर में खुशी का माहौल है और हिमांशु को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मूल रुप से झज्जर के गांव भूरावास निवासी हिमांशु के पिता डॉक्टर जयसिंह पेशे से फार्मासिस्ट हैं और उनकी मां वीना देवी डाइटिशियन का काम करती हैं.

झज्जर के हिमांशु ने किया 10वीं कक्षा में टॉप, देखें वीडियो

'कामयाबी की बुलंदी पाने के लिए एक विषय बार-बार न पढ़ें'
हिमांशु अपनी कामयाबी का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ माता और पिता को देता है. उसका कहना है कि स्कूल से आकर सात घंटे की सीटिंग करने के बाद वो इस मुकाम को हासिल कर पाया है. बता दें कि हिमांशु सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखता है. सिर्फ वही ऐप यूज करता है जो पढ़ाई में उसकी मदद करे. हिमांशु का कहना है कि कामयाबी की बुलंदी को पाने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों को एक विषय लगातार नहीं पढ़ना चाहिए बल्कि विषय बदल-बदलकर पढ़ने से अच्छी तरह समझ में आता है.

हिमांशु ने पिता का सपना किया पूरा
उन्होंने बताया कि लगातार पढ़ाई करने से भी बचना चाहिए. बीच-बीच में ब्रेक देकर पढ़ाई करना फायदेमंद रहता है. हिमांशु के पिता डॉक्टर जय सिंह कहते हैं कि वह बचपन में जिंदगी की बुलंदियों को छूने का सपना देखते थे. मगर समय ने उनका साथ नहीं दिया और उसके बाद उसने अपने बच्चों के लिए ये सपना देखा और आज उसके लाडले ने उनका सपना पूरा कर दिखाया.

IAS बनने की चाह रखता है हिमांशु
दसवीं कक्षा में प्रदेश भर में पहला स्थान पाने वाला हिमांशु भविष्य में भूगोल शास्त्री या आईएएस बनने का सपना रखता है. उसका कहना है कि ज्योग्राफिक चैनल पर देखे एक कार्यक्रम से उसकी इच्छा भूगोल शास्त्री बनने की हुई. मगर समाज में फैले भ्रष्टाचार को देखते हुए वो आईएएस भी बनना चाहते हैं. दोनों में से वे किस एक पेशे को चुनेंगे और इसका फैसला वे अभी वक्त पर छोड़ना चाहते हैं.



---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri, May 17, 2019 at 5:46 PM
Subject: Fwd: news from JHAJJAR
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




---------- Forwarded message ---------
From: Pradeep Dhankhar <pradeepdhankhar.press@gmail.com>
Date: Fri, May 17, 2019 at 5:13 PM
Subject: news from JHAJJAR
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, ETV HARYANA <haryanadesk@etvbharat.com>, <haryanadesk@gmail.com>


सपनों को लगे पंख तो हिमाशु ने भरी बुलंदी की उड़ान
: दसवीं की परीक्षा में 497 अंक लेकर हरियाणा में किया टॉप
: बेटे की कामयाबी पर पिता सीना चौड़ा कर महसूस किया गर्व
एंकर 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का आज दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए। नतीजों में झज्जर के बेटे हिमांशु ने 500 में से 497 अंक लेकर प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। इस खबर से शहर में खुशी का माहौल है और हिमांशु को बधाई देने वालों का तांता लगा है। मूल रुप से झज्जर के गांव भूरावास निवासी हिमांशु के पिता डाक्टर जयसिंह पेशे से फार्मासिस्ट है और उनकी मां वीना देवी डाइटेशन का काम करती हैं।  हिमांशु अपनी कामयाबी का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ माता व पिता का देता है। उसका कहना है कि स्कूल से आकर सात घंटे की सीटिंग करने के बाद वह इस मुकाम को हासिल कर पाया है। बकौल हिमांशु वह सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखता है सिर्फ वही ऐप यूज करता है जो पढ़ाई में उसकी मदद करे। हिमांशु ने कहना है की कामयाबी की बुलंदी को पाने की चाहत रखने वाले विझार्थियों को एक विषय लगातार नहीं पढऩा चाहिए, बल्कि विषय बदल बदलकर
पढऩे से अच्छी तरह समझ में आता है। उन्होंने बताया कि लगातार पढ़ाई करने से भी बचना चाहिए। बीच बीच में ब्रेक देकर पढ़ाई करना फायदेमंद रहता है। हिमांशु के पिता डाक्टर जय सिंह  कहते हैं की वह बचपन में जिंदगी की बुलंदियों को छूने का सपना देखता था मगर समय ने उनका साथ नहीं दिया और उसके बाद उसने अपने बच्चों के लिए यह सपना देखा और आज उसके लाडले ने उसका
सपना पूरा कर दिखाया। बकौल ओप्रकाश  बच्चों को अच्छी तालीम मिले इसी सोच के साथ उसने अपना गांव छोड़ दिया और झज्जर में आकर रहने लगे। उन्होंने बताया की वह अपने बेटे की इस कामयाबी से सीना चौड़ा महसूस करते हैं। मां वीना देवी ने बताया की वह हिमांशु की कामयाबी से खुश है और उसके और कामयाब होने की दुआ करती है। दसवीं कक्षा में प्रदेश भर में पहला स्थान
पाने वाले हिमांशु भविष्य में भूगोल शास्त्री याा आईएएस बनना चाहता है। उसका कहना है की जोगरेफिक चैनल पर देखे एक कार्यक्रम से उसकी इच्छा भूगोल शास्त्री बनने की हुई मगर समाज में फैले भ्रष्टाचार को देखते हुए वह आईएएस भी बनना चाहते हैं। दोनों में से वे किस पेशे को चुनेंगे इसका फैसला वे अभी और वक्त पर छो?ना चाहते हैं।  हिमांशु कहते हैं कि उसने टाप करते अपने मां बाप का सपना पूरा किया है।  
बाइट- हिमांशु 
बाइट-  हिमांशु   का पिता जयसिंह  
बाइट-हिमांशु  की माता विना 
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link---------------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-VYUysIKWkk
5 files 
17 may jhajjar news 10 hp board result -byte-vina.mp4 
17 may jhajjar news 10 hp board result shot himnashu satudnet.wmv 
17 may jhajjar news 10 hp board result -byte- himanshu.mp4 
17 may jhajjar news 10 hp board result -1.mp4 
17 may jhajjar news 10 hp board result -byte-omparkash papa.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.