झज्जर: कोरोना वायरस के प्रबाग को देखते हुए हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी स्विमिंग पूल को 25 मार्च तक बंद कर दिया है. हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और उसके रोकथाम के तहत लिया है. एसोसिएशन ने किसी भी स्तर की स्विमिंग प्रतियोगिता नहीं करने की हिदायत दी है.
इस संबंध में हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. इसलिए एतिहातन प्रदेश के सभी स्विमिंग पूल को 15 मार्च से 25 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत एसोसिएशन ने हर तरह के स्विमिंग प्रतियोगिता को रद्द करने को आदेश दिया है.
कोरोना से डरें नहीं बचाव करें
किसी भी बिमारी का सबसे सफल इलाज उसका बचाव है. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बहुत जरूरी है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचा जाए. अनिल खत्री ने कहा कि सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर बहुत जरूरी है तभी जाएं और जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि हाथ मिलाने वाली संस्कृति को छोड़कर नमस्ते करें. क्योंकि यह हमारी संस्कृति की पहचान भी है और कोरोना से बचने का तरिका भी है.
ये भी जानें-फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध