ETV Bharat / state

झज्जर में पुलिस की रेड से हड़कंप, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों को पुलिस ने पकड़ा - Haryana Crime News

झज्जर में पुलिस की रेड से हड़कंप मच गया. हरियाणा पुलिस ने होटल और गेस्टहाउस में छापा (Haryana Police raids hotels in jhajjar) मारा. छापे के दौरान पुलिस ने अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसा है.

police raid in jhajjar
झज्जर में पुलिस की छापेमारी
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 5:48 PM IST

झज्जर में पुलिस की छापेमारी

झज्जर: हरियाणा पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस से बचने के लिए एक युवक और युवती ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की. लेकिन हरियाणा पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. दरअसल पुलिस टीम ने शहर के होटल और गेस्ट हाउस पर एकसाथ छापा मारा था. पुलिस को हर रोज होटल और गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्यों की शिकायत मिल रही थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गेस्ट हाउस और होटल में रेड डाली.

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि सभी होटलों को चेक किया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां पर गैर कानूनी तरीके से अवैध कार्य किए जा रहे हैं, शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. डीएसपी ने बताया कि अनैतिक गतिविधियों में शामिल होटल मालिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-रोहतक में दिनदहाड़े फायरिंग: IMT के ट्रक यूनियन ऑफिस का मुंशी व उसका साथी घायल, बदमाश CCTV कैमरे में कैद

हरियाणा पुलिस की रेड के दौरान आपत्तिजनक हालात में मिले युवाओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. इसी दौरान पुलिस रेड को देखकर एक होटल में मौजूद युवक और एक युवती छत पर चढ़ गए. होटल के साथ लगती छत से दूसरी छत पर कूदकर भागने की कोशिश भी की. लेकिन जब इस कोशिश में वे सफल नहीं हुए तो पुलिस ने सीढ़ी लगाकर उन्हे पकड़ लिया. पुलिस की कार्रवाई से होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया.

झज्जर में पुलिस की छापेमारी से आस-पास के क्षेत्रों में भी अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक जहां-जहां से भी उन्हें गैर कानूनी तरीके से होटल या गेस्ट हाउस के संचालन की सूचना मिल रही है या गैर कानूनी काम किया जा रहा है, उन सभी जगहों में छापेमारी की जा रही है.

झज्जर में पुलिस की छापेमारी

झज्जर: हरियाणा पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस से बचने के लिए एक युवक और युवती ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की. लेकिन हरियाणा पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. दरअसल पुलिस टीम ने शहर के होटल और गेस्ट हाउस पर एकसाथ छापा मारा था. पुलिस को हर रोज होटल और गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्यों की शिकायत मिल रही थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गेस्ट हाउस और होटल में रेड डाली.

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि सभी होटलों को चेक किया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां पर गैर कानूनी तरीके से अवैध कार्य किए जा रहे हैं, शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. डीएसपी ने बताया कि अनैतिक गतिविधियों में शामिल होटल मालिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-रोहतक में दिनदहाड़े फायरिंग: IMT के ट्रक यूनियन ऑफिस का मुंशी व उसका साथी घायल, बदमाश CCTV कैमरे में कैद

हरियाणा पुलिस की रेड के दौरान आपत्तिजनक हालात में मिले युवाओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. इसी दौरान पुलिस रेड को देखकर एक होटल में मौजूद युवक और एक युवती छत पर चढ़ गए. होटल के साथ लगती छत से दूसरी छत पर कूदकर भागने की कोशिश भी की. लेकिन जब इस कोशिश में वे सफल नहीं हुए तो पुलिस ने सीढ़ी लगाकर उन्हे पकड़ लिया. पुलिस की कार्रवाई से होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया.

झज्जर में पुलिस की छापेमारी से आस-पास के क्षेत्रों में भी अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक जहां-जहां से भी उन्हें गैर कानूनी तरीके से होटल या गेस्ट हाउस के संचालन की सूचना मिल रही है या गैर कानूनी काम किया जा रहा है, उन सभी जगहों में छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Feb 2, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.