झज्जरः बहादुरगढ़ के जटवाड़ा गांव की रहने वाली माधुरी राठी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. पदक जीतकर लौटने पर खिलाड़ी माधुरी राठी का जोरदार स्वागत किया गया. प्रतियोगिता हिमाचल के पालमपुर में आयिजत की गई थी. माधुरी राठी ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है.
खिलाड़ी का हुआ जोरदार स्वागत
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में देशभर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बहादुरगढ़ की खिलाड़ी माधुरी राठी ने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है. पदक जीतकर लौटी खिलाड़ी माधुरी राठी का जोरदार स्वागत किया गया. माधुरी राठी ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच अरुण कुमार को दिया है.
'खेल पर ना करें राजनीति'
विजेता खिलाड़ी माधुरी राठी का कहना है कि उनके माता-पिता ने उनका हर कदम पर साथ दिया है. वहीं कोच अरुण कुमार ने 1 साल के अंदर ही उन्हें इस लायक बनाया कि वो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने लगी हैं. माधुरी राठी का कहना है कि आजकल खेल पर राजनीति भारी पड़ रही है इसलिए सरकार को खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बीच के दलालों को हटाना चाहिए ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे आ सकें और देश का नाम रोशन कर सकें.
खिलाड़ी को किया सम्मानित
आपको बता दें कि माधुरी राठी इससे पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी हैं. इस अवसर पर समाजसेवी पवन वर्मा विजेता खिलाड़ी माधुरी राठी को सम्मानित किया और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.