झज्जर: अन्तर्राजीय अपराधों पर रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजधानी दिल्ली और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों ने बैठक की. बहादुरगढ़ के पीडब्लूडी रेस्ट हॉउस में अधिकारियों ने एक-दूसरे से मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची भी शेयर की.
बैठक में बड़े पुलिस अफसर रहे मौजूद
बैठक में हरियाणा और दिल्ली के एसीपी और डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने एक-दूसरे के यहां अपराध कर दूसरे राज्यों में छुप कर बैठे अपराधियों को पकड़ने में सहयोग भी मांगा है. पुलिस अधिकारियों ने अन्तर्राजीय अपराधों को सुलझाने के लिए अपराध का ब्यौरा भी आपस में सांझा किया है.
इस तरह की बैठक से अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलती है. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी राज्य की सीमाओं पर विशेष नाके भी लगाए जाएंगे ताकि अवैध शराब और अपराधियों को चुनावों में दखल से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा दिल्ली के साथ लगती है. ऐसे में एक जगह अपराध कर अपराधी दूसरे राज्य की सीमा में छुप जाता है, लेकिन आपसी कॉर्डिनेशन के चलते अपराधी बच नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें- पुणे का यह युवक महज 9 मिनटों में पी जाता है 45 कप चाय, देखें वीडियो
आपको बता दें कि हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. ताकि हरियाणा में चुनाव शांतिपूर्ण और विश्वसनीय तरीके से संपन्न कराये जाए. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें है. वर्तमान समय में हरियाणा में बीजेपी की सरकार है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 7 मजदूर बुरी तरह झुलसे