झज्जर: कोरोना वायरस का असर भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर भी देखने को मिल रहा है. राखियों से बाजार सज चुके हैं, लेकिन इस बार कोरोना के कारण कुछ बहनें बाजार से राखियां खरीदने के बजाए अपने घर पर ही राखियां तैयार कर रही हैं.
टांडाहेड़ी गांव की 9 साल की दृष्टि ने अपने घर पर ही अपने भाई के लिए राखी तैयार की है. दृष्टि का कहना है कि देश और प्रदेश में कोरोना फैला हुआ है. जिसको देखते हुए उसने बाहर से राखी लेने के बजाए घर पर ही राखी तैयार की है. दृष्टि ने दूसरी बहनों से भी अपील करते हुए कहा कि वो भी अपने घर पर ही राखी तैयार करें. ताकि कोरोना के खतरे से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: पहलवान बबीता फोगाट को बनाया गया हरियाणा खेल विभाग का उप निदेशक
दृष्टि ने बताया कि राखी बनाने के लिए उसने कलावा, रंगीन पेपर, गौंद और चमकीले स्टोन का इस्तेमाल किया है. दृष्टि का कहना है कि केवल पांच से दस मिनट की मेहनत से राखी बनाई जा सकती है. दृष्टि का कहना है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जितना हो सके घर पर रहें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.