ETV Bharat / state

Gang war in Jhajjar: झज्जर के बेरी कस्बे में गैंगवार का CCTV फुटेज आया सामने, गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली जिम्मेदारी - झज्जर के बेरी कस्बे में गैंगवार

हरियाणा के झज्जर बेरी कस्बे में गैंगवार का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस गैंगवार में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबिक 2 लोग घायल हुए थे. विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर गैंगवार की जिम्मेदारी ली है. (Gang war in Jhajjar)

Gang war in Jhajjar
झज्जर के बेरी कस्बे में गैंगवार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2023, 2:21 PM IST

झज्जर के बेरी कस्बे में गैंगवार

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी कस्बे में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है. इस गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस वारदात की जिम्मेदारी विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली है. गैंगस्टर भाऊ नीरज बवाना गैंग से संबंध रखता है. चार दिन पहले ही उसके खिलाफ इंटरपोल ने भी रेड लुक आउट नोटिस जारी किया है. बेरी के दुजाना चौक पर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने बलेनो गाड़ी में सवार लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. इस वारदात में तलाव गांव निवासी अनीश नाम के शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Bahadurgarh: सड़क किनारे खड़ी कार को कैंटर ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, एक महिला घायल

जानकारी के अनुसार, मृतक अनीश पर भी मारपीट और किडनैपिंग जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज थे. वह अपने साथियों के साथ कोर्ट में पेशी के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी वक्त बेरी कस्बे के दुजाना चौक पर हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी.

गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली जिम्मेदारी: गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने बेरी कस्बे में हुई इस वारदात की जिम्मेदारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर ली है. गैंगस्टर भाऊ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, 'उसका टारगेट सभी को मारने का था लेकिन दो बच गए हैं. कोई नहीं उन्हें भी उनके दोस्तों के पास जल्द ही भेज दिया जाएगा. इलाके में दहशत फैलाने के लिए 50 गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं. हम शांत शिकार करने के लिए हुए हैं, छुपाने के लिए नहीं.'

बाल सुधार गृह से फरार होकर नीरज बवाना गैंग में शामिल हुआ गैंगस्टर भाऊ: बता दें कि गैंगस्टर भाऊ रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है. वह बाल सुधार गृह से फरार हो गया था. इसके बाद उसने नीरज बवाना गैंग की शरण ले ली. उसने बवाना गैंग से आपराधिक दुनिया की बारीकियां सीखी और उसके बाद अपना खुद का गैंग खड़ा कर लिया. इसी बीच गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ उत्तर प्रदेश से बनाए गए फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया. चार दिन पहले ही इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड लुक आउट नोटिस भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Encounter In Sonipat: सोनीपत में झज्जर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस का एक जवान घायल

बदमाशों ने बरसाई थी करीब 50 गोलियां: बेरी कस्बे में बुधवार को हुई इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर नीले रंग की बलेनो गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बदमाशों ने बलेनो गाड़ी पर करीब 50 गोलियां दागी. जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

वारदात के बाद हमलावर फरार: वारदात को अंजाम देते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन भी कर दिया गया है. लेकिन, अभी तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

हमारी टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस मामले में कुछ सुराग मिले हैं, पुलिस की टीम जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले में आरोपी और अपराधी हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट की जांच की जा रही है कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है और कहां से पोस्ट की गई है. तथ्य सामने आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. - अर्पित जैन, झज्जर एसपी

झज्जर के बेरी कस्बे में गैंगवार

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी कस्बे में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है. इस गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस वारदात की जिम्मेदारी विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली है. गैंगस्टर भाऊ नीरज बवाना गैंग से संबंध रखता है. चार दिन पहले ही उसके खिलाफ इंटरपोल ने भी रेड लुक आउट नोटिस जारी किया है. बेरी के दुजाना चौक पर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने बलेनो गाड़ी में सवार लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. इस वारदात में तलाव गांव निवासी अनीश नाम के शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Bahadurgarh: सड़क किनारे खड़ी कार को कैंटर ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, एक महिला घायल

जानकारी के अनुसार, मृतक अनीश पर भी मारपीट और किडनैपिंग जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज थे. वह अपने साथियों के साथ कोर्ट में पेशी के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी वक्त बेरी कस्बे के दुजाना चौक पर हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी.

गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली जिम्मेदारी: गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने बेरी कस्बे में हुई इस वारदात की जिम्मेदारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर ली है. गैंगस्टर भाऊ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, 'उसका टारगेट सभी को मारने का था लेकिन दो बच गए हैं. कोई नहीं उन्हें भी उनके दोस्तों के पास जल्द ही भेज दिया जाएगा. इलाके में दहशत फैलाने के लिए 50 गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं. हम शांत शिकार करने के लिए हुए हैं, छुपाने के लिए नहीं.'

बाल सुधार गृह से फरार होकर नीरज बवाना गैंग में शामिल हुआ गैंगस्टर भाऊ: बता दें कि गैंगस्टर भाऊ रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है. वह बाल सुधार गृह से फरार हो गया था. इसके बाद उसने नीरज बवाना गैंग की शरण ले ली. उसने बवाना गैंग से आपराधिक दुनिया की बारीकियां सीखी और उसके बाद अपना खुद का गैंग खड़ा कर लिया. इसी बीच गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ उत्तर प्रदेश से बनाए गए फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया. चार दिन पहले ही इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड लुक आउट नोटिस भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Encounter In Sonipat: सोनीपत में झज्जर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस का एक जवान घायल

बदमाशों ने बरसाई थी करीब 50 गोलियां: बेरी कस्बे में बुधवार को हुई इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर नीले रंग की बलेनो गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बदमाशों ने बलेनो गाड़ी पर करीब 50 गोलियां दागी. जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

वारदात के बाद हमलावर फरार: वारदात को अंजाम देते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन भी कर दिया गया है. लेकिन, अभी तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

हमारी टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस मामले में कुछ सुराग मिले हैं, पुलिस की टीम जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले में आरोपी और अपराधी हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट की जांच की जा रही है कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है और कहां से पोस्ट की गई है. तथ्य सामने आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. - अर्पित जैन, झज्जर एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.