झज्जर: दुलीना जेल में गैंगवार का मामला सामने आया है. यहां जेल में बंद बहादुरगढ़ के अनिल गंजा व शेखर बूपनिया के बीच किसी बात को लेकर जकर विवाद हुआ. विवाद में दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर नुकीले हथियारों से हमला किया गया. इस हमले में दोनों गुटों के आधा दर्जन सदस्यों के घायल होने की खबर है. जिन्हें इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि यह विवाद उस वक्त हुआ जब जेल में खाना खाया जा रहा था. जिसके बाद दोनों ओर से एक दूसरे पर हमला किया गया और उसमें करीब 6 लोग घायल हो गए. इस वारदात में किसी के भी गंभीर होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरीके से नुकीले हथियारों से दोनों गुटों के बीच झड़प हुई है उसके बाद जेल प्रबंधन और जिला प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है.
जानकारी के मुताबिक दुलीना जेल में अनील गंजा और शेखर बूपनिया गैंग के लोग कई अपराधिक मामलों में बंद है. इन्हीं के बीच किसी बात को लेकर खाना खाते वख्त झगड़ा हो गया. वहीं हमले की सूचना जैसे ही जेल प्रबन्धन को मिली तो जेल प्रबन्धन ने तुरन्त स्थिति को नियंत्रण में करते हुए हमले में घायल हुए सदस्यों को इलाज के लिए झज्जर के सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. यहां इन सभी का इलाज किया जा रहा है.
मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो झज्जर पुलिस व डीएसपी राहुल देव शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने इस मामले में दोनों गुटों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच किए जाने की बात कही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP