झज्जर: पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि ढाई महीने के समय ने यह साबित कर दिया है कि जो डरेगा वही बचेगा. उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि जान बचाने के लिए रोटी की लड़ाई जरूरी है, लेकिन यह भी कटु सत्य है कि रोटी की लड़ाई के साथ जान बचाना भी बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पिछले 3 चरणों में केंद्र सरकार ने इस महामारी से बचाव के लिए खास तैयारी की है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती देर शाम देश की जनता के लिए जो 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया है वो जनता के लिए राहत भरा है.
'कोरोना 'टच बीमारी' है, सावधान रहें'
कृषि मंत्री ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि, जैसे पहले टच के मोबाइल आई थे, वैसे ही अब टच की बीमारी आ गई है, जिसके लिए सभी को सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में पूरा देश एक तरह से हिल गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार और एमपी के लिए गुरुग्राम से रवाना हुई 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें