ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में केवल 20% फैक्ट्रियां खुलीं, नहीं हुआ अनलॉक का फायदा

लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में माना जा रहा था कि अब उद्योग जगत पहले की तरह पटरी पर आ जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ के कारण उद्योग जगत वहीं का वहीं खड़ा है, जहां लॉकडाउन के दौरान खड़ा था. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने बहादुरगढ़ के फुटवियर उद्योगपतियों से बातचीत की और जाना कि अभी स्थिति कैसी है.

jhajjar footwear Industry loss
jhajjar footwear Industry loss
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 8:52 PM IST

झज्जर: कोरोना महामारी के चलते पूरा देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. ऐसे में शायद ही कोई सेक्टर होगा जिस पर कोरोना की मार ना पड़ी हो. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में माना जा रहा था कि अब उद्योग जगत पहले की तरह पटरी पर आ जाएगा, लेकिन उद्योग जगत वहीं का वहीं खड़ा है जहां लॉकडाउन में खड़ा था. बात झज्जर जिले की करें तो यहां 20% फैक्ट्री जरूर खुल हुई हैं, लेकिन उनके हालात भी बेहद दयनीय हैं.

लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में भी उद्योग जगत की हालात हैं ज्यों के त्यों, देखिए ये रिपोर्ट.

देश का 50% नॉन लेदर जूता बनता है बहादुरगढ़ में

जिले के बहादुरगढ़ में फुटवियर का बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. यहां देश का 50% नॉन लेदर जूता बनता है, जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सप्लाई होता है. सालाना 20 हजार करोड़ का टर्नओवर रखने वाले बहादुरगढ़ फुटवियर उद्योग पर भी कोरोना की मार पड़ी है जिससे वो अभी तक भी नहीं उभर पाया है. फैक्ट्रियां जरूर खुल गई हैं और माल भी बनाया जाता है, लेकिन उसकी डिमांड बाहर ना के बराबर है. फैक्ट्रियों में बने माल का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. फैक्ट्री मालिक माल को स्टॉक करने पर मजबूर हैं. आलम ये है कि कुछ फैक्टरियां तो सिर्फ इसलिए खुली हैं कि उनकी फैक्ट्री में बचे हुए मजदूर अपने घर वापस ना चले जाएं क्योंकि फिलहाल स्थानीय लेबर और बाहर से आने वाले मजदूर भी गिने-चुने ही रह गए हैं.

बहादुरगढ़ फुटवियर एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र छिक्कारा का कहना है कि बहादुरगढ़ में ना केवल फुटवियर बल्कि अन्य मल्टी इंडस्ट्री के हालात बेहद खराब हैं. कोरोना की मार ऐसी पड़ी है कि जो बहादुरगढ़ उद्योग पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता था वह आज बर्बादी की कगार पर है. बहादुरगढ़ में कुल मिलाकर 12 सौ से 13 सौ फुटवियर फैक्ट्री हैं, जिनका सालाना टर्नओवर 20 हजार करोड़ का है, लेकिन कोरोना की मार बहादुरगढ़ उद्योग पर ऐसी पड़ेगी कि वह अनलॉक होने के बावजूद भी ठीक नहीं हो पाई.

लॉकडाउन खुलने के बाद भी नहीं सुधरे हालात

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ फुटवियर उद्योग की केवल 20% फैक्ट्रियां ही खुली हैं, जिनमें खर्च तो ज्यो के त्यों हैं, लेकिन इनकम ना के बराबर है. प्रत्येक फैक्ट्री में रोजाना 10 से 12 हजार जूतों के जोड़े बनाए जाते थे, लेकिन अब केवल 2 हजार जोड़े ही बन पा रहे हैं, जिनकी खरीदारी भी नहीं हो रही. यहां सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी काम करते थे, लेकिन अब फैक्ट्रियों में ना के बराबर कर्मचारी हैं. किसी भी फैक्ट्री में सभी मशीनें नहीं चलाई गई हैं, हर कोई एक या दो मशीन चला कर ही अपना काम चला रहा है.

ये भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: खेलों की तारीखें घोषित ना होने के चलते खिलाड़ियों को सता रहा भविष्य का डर

वहीं उद्योगपति पवन जैन का कहना है कि गर्मी का सीजन तो कोविड-19 से हुए लॉकडाउन में लॉक होकर रह गया, उन्हें चिंता है कि सर्दी का सीजन भी कहीं कोरोना की भेंट ना चढ़ जाए क्योंकि अभी तक ना तो स्कूल खुले हैं, ना कॉलेज और ना ही पहले की तरह शादी समारोह हो रहे हैं. बाजार भी पूरी तरह से नहीं खुल पा रहे हैं जिसके कारण उनके द्वारा बनाया जा रहा माल नहीं बिक पा रहा है. जब खरीददार ही नहीं होगा तो माल की डिमांड नहीं होगी, तो ऐसे में बनाये गए माल को यहां स्टॉक किया गया है. भले ही अनलॉक हो गया हो, लेकिन उद्योग जगत अभी भी वहीं खड़ा है जहां लॉकडाउन में खड़ा था.

उद्योगपतियों की सरकार से मांग

बहादुरगढ़ उधोग जगत के लोगों का मानना है कि अनलॉक होने के बाद माल की डिमांड बाजारों में बिल्कुल नहीं है, खर्चे उनके वही हैं, बिजली के बिल पहले की तरह ही आ रहे हैं. भले ही सरकार ने बिजली के बिलों में कुछ छूट देने की घोषणा की हो, लेकिन ये घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सीमित है. इन लोगो ने सरकार से मांग की है कि उनके लिए जो आर्थिक पैकेज की घोषणाएं की हैं, उन्हें उद्योग जगत के लोगों तक पहुंचाया जाए.

गौरतलब है कि उद्योग जगत को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक किया था, जिसके बाद उद्योग जगत को खोलने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन देश में अनलॉक होने के बावजूद भी परिस्थियां ज्यो की त्यों ही हैं. हालातों में कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- कोरोना असर: बर्बादी की कगार पर पीजी-हॉस्टल संचालक, रोजी रोटी पर आया संकट

झज्जर: कोरोना महामारी के चलते पूरा देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. ऐसे में शायद ही कोई सेक्टर होगा जिस पर कोरोना की मार ना पड़ी हो. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में माना जा रहा था कि अब उद्योग जगत पहले की तरह पटरी पर आ जाएगा, लेकिन उद्योग जगत वहीं का वहीं खड़ा है जहां लॉकडाउन में खड़ा था. बात झज्जर जिले की करें तो यहां 20% फैक्ट्री जरूर खुल हुई हैं, लेकिन उनके हालात भी बेहद दयनीय हैं.

लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में भी उद्योग जगत की हालात हैं ज्यों के त्यों, देखिए ये रिपोर्ट.

देश का 50% नॉन लेदर जूता बनता है बहादुरगढ़ में

जिले के बहादुरगढ़ में फुटवियर का बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. यहां देश का 50% नॉन लेदर जूता बनता है, जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सप्लाई होता है. सालाना 20 हजार करोड़ का टर्नओवर रखने वाले बहादुरगढ़ फुटवियर उद्योग पर भी कोरोना की मार पड़ी है जिससे वो अभी तक भी नहीं उभर पाया है. फैक्ट्रियां जरूर खुल गई हैं और माल भी बनाया जाता है, लेकिन उसकी डिमांड बाहर ना के बराबर है. फैक्ट्रियों में बने माल का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. फैक्ट्री मालिक माल को स्टॉक करने पर मजबूर हैं. आलम ये है कि कुछ फैक्टरियां तो सिर्फ इसलिए खुली हैं कि उनकी फैक्ट्री में बचे हुए मजदूर अपने घर वापस ना चले जाएं क्योंकि फिलहाल स्थानीय लेबर और बाहर से आने वाले मजदूर भी गिने-चुने ही रह गए हैं.

बहादुरगढ़ फुटवियर एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र छिक्कारा का कहना है कि बहादुरगढ़ में ना केवल फुटवियर बल्कि अन्य मल्टी इंडस्ट्री के हालात बेहद खराब हैं. कोरोना की मार ऐसी पड़ी है कि जो बहादुरगढ़ उद्योग पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता था वह आज बर्बादी की कगार पर है. बहादुरगढ़ में कुल मिलाकर 12 सौ से 13 सौ फुटवियर फैक्ट्री हैं, जिनका सालाना टर्नओवर 20 हजार करोड़ का है, लेकिन कोरोना की मार बहादुरगढ़ उद्योग पर ऐसी पड़ेगी कि वह अनलॉक होने के बावजूद भी ठीक नहीं हो पाई.

लॉकडाउन खुलने के बाद भी नहीं सुधरे हालात

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ फुटवियर उद्योग की केवल 20% फैक्ट्रियां ही खुली हैं, जिनमें खर्च तो ज्यो के त्यों हैं, लेकिन इनकम ना के बराबर है. प्रत्येक फैक्ट्री में रोजाना 10 से 12 हजार जूतों के जोड़े बनाए जाते थे, लेकिन अब केवल 2 हजार जोड़े ही बन पा रहे हैं, जिनकी खरीदारी भी नहीं हो रही. यहां सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी काम करते थे, लेकिन अब फैक्ट्रियों में ना के बराबर कर्मचारी हैं. किसी भी फैक्ट्री में सभी मशीनें नहीं चलाई गई हैं, हर कोई एक या दो मशीन चला कर ही अपना काम चला रहा है.

ये भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: खेलों की तारीखें घोषित ना होने के चलते खिलाड़ियों को सता रहा भविष्य का डर

वहीं उद्योगपति पवन जैन का कहना है कि गर्मी का सीजन तो कोविड-19 से हुए लॉकडाउन में लॉक होकर रह गया, उन्हें चिंता है कि सर्दी का सीजन भी कहीं कोरोना की भेंट ना चढ़ जाए क्योंकि अभी तक ना तो स्कूल खुले हैं, ना कॉलेज और ना ही पहले की तरह शादी समारोह हो रहे हैं. बाजार भी पूरी तरह से नहीं खुल पा रहे हैं जिसके कारण उनके द्वारा बनाया जा रहा माल नहीं बिक पा रहा है. जब खरीददार ही नहीं होगा तो माल की डिमांड नहीं होगी, तो ऐसे में बनाये गए माल को यहां स्टॉक किया गया है. भले ही अनलॉक हो गया हो, लेकिन उद्योग जगत अभी भी वहीं खड़ा है जहां लॉकडाउन में खड़ा था.

उद्योगपतियों की सरकार से मांग

बहादुरगढ़ उधोग जगत के लोगों का मानना है कि अनलॉक होने के बाद माल की डिमांड बाजारों में बिल्कुल नहीं है, खर्चे उनके वही हैं, बिजली के बिल पहले की तरह ही आ रहे हैं. भले ही सरकार ने बिजली के बिलों में कुछ छूट देने की घोषणा की हो, लेकिन ये घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सीमित है. इन लोगो ने सरकार से मांग की है कि उनके लिए जो आर्थिक पैकेज की घोषणाएं की हैं, उन्हें उद्योग जगत के लोगों तक पहुंचाया जाए.

गौरतलब है कि उद्योग जगत को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक किया था, जिसके बाद उद्योग जगत को खोलने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन देश में अनलॉक होने के बावजूद भी परिस्थियां ज्यो की त्यों ही हैं. हालातों में कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- कोरोना असर: बर्बादी की कगार पर पीजी-हॉस्टल संचालक, रोजी रोटी पर आया संकट

Last Updated : Jul 20, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.