झज्जर: झज्जर पॉलिटेक्निक के छात्रों ने सैनिटाइजिंग चैंबर बनाया है, जिसके अंदर जाने वाला शख्स कुछ ही सैकेंड में पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएगा. शुरूआत में छात्रों ने 5 सैनिटाइजिंग चैंबर बनाए हैं, जो उन्होंने जिला पुलिस मुख्यालय के अलावा डीसी कार्यालय,नागरिक अस्पताल को दान कर दिए हैं.
डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि छात्रों की ओर से बनाए गए एक सैनिटाइजिंग चैंबर को झज्जर-गुरूग्राम मार्ग पर स्थित जिला पुलिस मुख्यालय पर रखवा दिया गया है. इसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से भी सैनिटाइजिंग चैंबर बनाने वाले छात्रों की पीठ थपथपाई गई है.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद में कोरोना की आड़ में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश
डीएसपी ने बताया कि चैंबर बनाने में 14 हजार की लागत आई है. शुरू में छात्रों ने 5 चैंबर बनाए हैं, जिन्हें दान कर दिया गया है. वहीं छात्रों का कहना है कि अगर और चैंबरों की डिमांड मिलती है तो वो और चैंबर भी बना सकते हैं. बता दें कि सैनिटाइजिंग चैंबर से निकलने वाला हर एक शख्स पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है. ये चैंबर जिले के अलग-अलग हिस्सों में लगाए गए हैं.