ETV Bharat / state

झज्जर में सरपंच पति पर फायरिंग, गले को छूकर निकली गोली - झज्जर में में क्राइम की खबरें

हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, अब झज्जर जिले के नया गांव की सरपंच के पति पर गोलियां चलाई गई हैं. बुपनिया गांव में शादी समारोह में शिरकत करने आए सरपंच के पति पर गोलियां चलाई गई हैं. (Firing on Sarpanch husband in Jhajjar)

Sarpanch husband of Naya village of Jhajjar
झज्जर में सरपंच पति पर हमला
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 9:05 AM IST

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. झज्जर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दिन हो या रात अपराधी बेखौफ होकर गोलियां चलाते हैं और आसानी से फरार भी हो जाते हैं. ताजा मामला बुपनिया गांव का है. जहां, झज्जर जिले के बुपनिया गांव में शादी समारोह में शिरकत करने आए सरपंच के पति पर गोलियां चलाई गई है. (Firing on Sarpanch husband in Jhajjar)

नया गांव की सरपंच के पति प्रमोद के ऊपर गोलियां चलाई गई. गनीमत रही कि गोली प्रमोद की गर्दन के पास छूकर चली गई. इससे पहले प्रमोद के सिर पर पिस्तौल का बट भी मारा गया जिसके कारण उसके सिर पर घाव भी हुआ है. मामला पुरानी कहासुनी का है. गोयला कलां गांव के पूर्व सरपंच जे पी के साथ प्रमोद का कोई पुराना विवाद है और इसी विवाद में प्रमोद को जान से मारने के लिए हमला किया गया है. (Sarpanch husband of Naya village of Jhajjar)

पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि वो बुपनियां गांव में अपने दोस्त नवीन के भाई की शादी में गया था. गाड़ी खड़ी कर जब वो शादी समारोह में जाने लगा तो गली में आरोपी जेपी अपने दो साथियों के साथ खड़ा था. जैसे ही प्रमोद आरोपी के पास से गुजरा तो उसने गालियां दी और जब मना किया तो उस पर गोलियां चला. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. नया गांव के सरपंच पति पर गोयला कलां गांव के पूर्व सरपंच द्वारा जानलेवा हमला होने से इलाके में खूनखराबा होने का अंदेशा जताया जा रहा है. (Crime News in Jhajjar)

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. झज्जर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दिन हो या रात अपराधी बेखौफ होकर गोलियां चलाते हैं और आसानी से फरार भी हो जाते हैं. ताजा मामला बुपनिया गांव का है. जहां, झज्जर जिले के बुपनिया गांव में शादी समारोह में शिरकत करने आए सरपंच के पति पर गोलियां चलाई गई है. (Firing on Sarpanch husband in Jhajjar)

नया गांव की सरपंच के पति प्रमोद के ऊपर गोलियां चलाई गई. गनीमत रही कि गोली प्रमोद की गर्दन के पास छूकर चली गई. इससे पहले प्रमोद के सिर पर पिस्तौल का बट भी मारा गया जिसके कारण उसके सिर पर घाव भी हुआ है. मामला पुरानी कहासुनी का है. गोयला कलां गांव के पूर्व सरपंच जे पी के साथ प्रमोद का कोई पुराना विवाद है और इसी विवाद में प्रमोद को जान से मारने के लिए हमला किया गया है. (Sarpanch husband of Naya village of Jhajjar)

पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि वो बुपनियां गांव में अपने दोस्त नवीन के भाई की शादी में गया था. गाड़ी खड़ी कर जब वो शादी समारोह में जाने लगा तो गली में आरोपी जेपी अपने दो साथियों के साथ खड़ा था. जैसे ही प्रमोद आरोपी के पास से गुजरा तो उसने गालियां दी और जब मना किया तो उस पर गोलियां चला. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. नया गांव के सरपंच पति पर गोयला कलां गांव के पूर्व सरपंच द्वारा जानलेवा हमला होने से इलाके में खूनखराबा होने का अंदेशा जताया जा रहा है. (Crime News in Jhajjar)

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.