झज्जर: सुमन सिटी में सब्जी मंडी के एक आढ़ती के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले का खुलासा हो गया है. व्यापारियों के झज्जर बंद और प्रदर्शन के बाद हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने कुख्यात बदमाश नरेश सेठी व उसके साथी कपिल को पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया था. इस रिमांड के दौरान नरेश सेठी ने अपने साथी कपिल के साथ आढ़ती के घर पर फायरिंग करने की वारदात को कबूल किया है.
इस मामले में इनके एक साथी शमशेर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इसी मामले में संलिप्त रहे आशीष उर्फ बच्ची और हरीश की गिरफ्तारी अभी पुलिस द्वारा की जानी है. शुक्रवार को डीआईजी अशोक कुमार ने मीडिया के सामने इन तीनों आरोपियों को पेश किया और वारदात की पूरी कहानी का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें: सोहना की चुंगी नंबर एक पर दिनदहाड़े चली गोलियां
डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि झज्जर की सुमन सिटी में मंडी आढ़ती के घर पर 11 राउंड फायर किए गए थे और वारदात को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गए थे. वारदात के बाद से ही शक की सूई कुख्यात बदमाश नरेश सेठी पर घूम रही थी. बदमाश सेठी और उसके साथी कपिल को रिमांड पर लिया गया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
किसी और के घर होने वाली थी फायरिंग
डीआईजी अशोक कुमार के अनुसार आरोपियों ने मंडी आढ़ती के घर पर फायरिंग करने की वारदात तो कबूल की. साथ ही यह भी खुलासा किया कि यह फायरिंग सुमन सिटी में किसी और के घर की जानी थी, लेकिन गलतफहमी में यह फायरिंग मंडी आढ़ती के घर पर हो गई. डीआईजी ने वारदात की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि आरोपियों ने जो खुलासा किया है उसके अनुसार सेठी के साथी कपिल की गांव के ही किसी व्यक्ति से रंजिश थी और वह व्यक्ति सुमन सिटी में ही किसी व्यक्ति के घर रह रहा था. जिसको डराने के लिए सेठी ने सुमन सिटी में फायरिंग कराई थी.
बता दें कि, इस मामले में अभी आशीष और हरीश की गिरफ्तारी होनी बाकी है. पुलिस का दावा है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब देखने वाली बात ये है कि कब तक बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है और क्या व्यापारी वर्ग पुलिस के इस कार्रवाई से संतुष्ठ होता है या नहीं.