ETV Bharat / state

झज्जर में आग का तांडव, दो बाइक और वैन जलकर राख

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 9:53 AM IST

झज्जर के बहादुरगढ़ में दो अलग-अलग जगह पर एक ही दिन में आग लगने से एक कार और 2 मोटरसाइकिल जल कर राख हो गई.

एक ही दिन में शहर में दो जगहों पर लगी आग

झज्जर: बहादुरगढ़ में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से एक कार और दो मोटर साइकिल जलकर राख हो गई. पहला हादसा बहादुरगढ़ के सिटी थाने के सामने हुआ. जहां सड़क पर चलते समय मारुति वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण मारुति वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई.

ड्राइवर और उसके तीन परिचितों ने वैन से कूद कर अपनी जान बचाई. ये गाड़ी दिल्ली निवासी रामनाथ की बताई जा रही है. रामनाथ बहादुरगढ़ के रोहद गांव में किसी काम के लिए आया था और जब रात के समय वापस दिल्ली लौट रहा था तो उस समय अचानक उसकी मारुति वैन में आग लग गई. उसने फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी.

दूसरा हादसा बहादुरगढ़ के लाल चौक पर हुआ. जहां एक ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस हादसे में ट्रांसफार्मर के पास खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी जलकर राख हो गई. समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये ट्रांसफार्मर रेलवे रोड की दुकानों से सटाकर लगाया गया है और इसमें एक दिन पहले भी आग लग गई थी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो मार्केट की दुकानों में आग फैल सकती थी.

दुकानदारों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर में पिछले कई दिन से तेल रिसाव हो रहा था. जिसकी शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी की गई थी. लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. दुकानदारों ने इस ट्रांसफार्मर को दुकानों से दूर शिफ्ट करने की मांग की है. ताकि उनकी दुकानें सुरक्षित रह सकें.

झज्जर: बहादुरगढ़ में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से एक कार और दो मोटर साइकिल जलकर राख हो गई. पहला हादसा बहादुरगढ़ के सिटी थाने के सामने हुआ. जहां सड़क पर चलते समय मारुति वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण मारुति वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई.

ड्राइवर और उसके तीन परिचितों ने वैन से कूद कर अपनी जान बचाई. ये गाड़ी दिल्ली निवासी रामनाथ की बताई जा रही है. रामनाथ बहादुरगढ़ के रोहद गांव में किसी काम के लिए आया था और जब रात के समय वापस दिल्ली लौट रहा था तो उस समय अचानक उसकी मारुति वैन में आग लग गई. उसने फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी.

दूसरा हादसा बहादुरगढ़ के लाल चौक पर हुआ. जहां एक ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस हादसे में ट्रांसफार्मर के पास खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी जलकर राख हो गई. समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये ट्रांसफार्मर रेलवे रोड की दुकानों से सटाकर लगाया गया है और इसमें एक दिन पहले भी आग लग गई थी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो मार्केट की दुकानों में आग फैल सकती थी.

दुकानदारों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर में पिछले कई दिन से तेल रिसाव हो रहा था. जिसकी शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी की गई थी. लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. दुकानदारों ने इस ट्रांसफार्मर को दुकानों से दूर शिफ्ट करने की मांग की है. ताकि उनकी दुकानें सुरक्षित रह सकें.

बहादुरगढ़ में दो अलग अलग जगह आग लगने से एक कार और 2 मोटरसाइकिल जल कर राख।
सड़क पर चलते समय आग लगने से मारुति वैन जल कर राख।
ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान।
सिटी थाने के बिलकुल सामने की घटना।
वहीं शहर के लाल चौक पर ट्रांसफार्मर में आग लगने से 2 मोटरसाइकिल भी जली।
समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा नुकसान होने से बचा।
नहीं तो रेलवे रोड की दुकानों तक भी फैल सकती थी आग।
कई दिन से ट्रांसफार्मर का तेल हो रहा था लीक।
ट्रांसफार्मर में कल भी लगी थी आग।
दुकानदारों ने ट्रांसफार्मर को मार्किट की दुकानों से दूर शिफ्ट करने की मांग की।

एंकर:-
बहादुरगढ़ में दो अलग अलग जगह आग लगने से एक कार और दो मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। पहला हादसा बहादुरगढ़ के सिटी थाने के सामने हुआ। जहां सड़क पर चलते समय मारुति वैन में अचानक आग लग गई ।आग लगने के कारण मारुति वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई। ड्राइवर और उसके तीन परिचितों ने वैन से कूद कर अपनी जान बचाई है। यह गाड़ी दिल्ली निवासी रामनाथ की बताई जा रही है। रामनाथ बहादुरगढ़ के रोहद गांव में किसी काम के लिए आया था और जब है रात के समय वापस दिल्ली लौट रहा था तो उस समय अचानक उसकी मारुति वैन में अचानक आग लग गई। उसने फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

दूसरा हादसा बहादुरगढ़ के लाल चौक पर हुआ। जहां एक ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव और शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस हादसे में ट्रांसफार्मर के पास खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी जलकर राख हो गई। समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। यह ट्रांसफार्मर रेलवे रोड की दुकानों से सटाकर लगाया गया है और इसमें कल भी आग लग गई थी। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो मार्केट की दुकानों तक आग फैलने का खतरा हो सकता था। दुकानदारों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर में पिछले कई दिन से तेल रिसाव हो रहा था। जिसकी शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी की गई थी। लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। दुकानदारों ने इस ट्रांसफार्मर को दुकानों से दूर शिफ्ट करने की मांग की है। ताकि उनकी दुकानें सुरक्षित रह सकें।
बाइट हरीश और बिल्लू स्थानीय दुकानदार।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link-----------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/84c055688f03153d34192a375fc6ffe620190602014140/096b129f8a0ff03f32dadce89b4b4a2020190602014140/f791da
6 items
bahadurgarh fire 1.mp4
1.48 MB
bahadurgarh fire 2.mp4
15.4 MB
bahadurgarh fire 3.mp4
11.4 MB
bahadurgarh fire 4.mp4
8.83 MB
bahadurgarh fire byte Harish Sharma dukandar.mp4
4.83 MB
bahadurgarh fire byte billu dukandar.mp4
6.58 MB


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.