झज्जर: मंगलवार को चलती कार में अचानक आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
झज्जर में चलती कार में लगी आग
झज्जर जिले के मेहंदपुर डाबौदा के रहने वाले रविंद्र कार लेकर झज्जर नागरिक अस्पताल गए थे. वहां से लौटते वक्त जब वो बेरी गेट के पास रमेश गैस एजेंसी पर पहुंचे तो वहां आकर उनकी कार अचानक रुक गई. जब रविंद्र ने कार को साइड में लगाकर बोनट खोला तो कार के अंदर से चिंगारी निकली और फिर देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़िए: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची रोहतक की सिख युवती, पाक रेंजरों ने भारत को सौंपा
बहन को देख वापस जा रहा था कार चालक
कार में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. कार चालक रविंद्र ने बताया कि वो नागरिक अस्पताल हादसे में घायल हुई अपनी बहन को देखने आए थे. वापस लौटते वक्त जब वो बेरी गेट के पास स्थित रमेश गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो अचानक कार से धुंआ निकला और फिर देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़िए: अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव: गायक गुरदास मान ने कैसे बढ़ाई सांस्कृतिक संध्या की शोभा, देखें