झज्जर: दिल्ली के नामी अस्पताल अग्रसेन ने कोरोना से जारी लड़ाई के बीच बड़ी लापरवाही दिखाई है. अग्रसेन अस्पताल ने अपनी नर्स का कोरोना सैंपल लेने के बाद उसे वापस घर भेज दिया और अब वो नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है.
लापरवाही बरतने पर अग्रसेन अस्पताल के खिलाफ बहादुरगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है. एपिडेमिक डिजीज, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत शहर थाने में मामला दर्ज किया गया है. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल के चेयरमैन ,पदाधिकारियों , डॉक्टर और नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दरअसल, कोरोना पॉजिटीव नर्स का 6 अप्रैल को कोरोना का सैंपल लिया गया था. सैंपल लेने के बाद नर्स को उसके घर बहादुरगढ़ भेज दिया गया, जबकि कानून के हिसाब से सैंपल लेने के बाद शख्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाना जरूरी है. बाद में नर्स अपने घर बहादुरगढ़ पहुंची. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़िए: कोरोना के बीच वेश्यावृत्ति के गोरखधंधे का भंडाफोड़, जहां एक HELLO मैसेज से शुरू होता है पूरा काम
वहीं एतिहातन के तौर पर दिल्ली से आने जाने वाले अग्रसेन अस्पताल के स्टाफ को अब नाको पर रोका जाने लगा है. दिल्ली बॉर्डर पर अग्रसेन अस्पताल के मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ की एंट्री बंद कर दी है. अस्पताल का मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ अब दिल्ली से वापस बहादुरगढ़ नहीं आ पाएगा. वहीं अग्रसेन अस्पताल में काम करने वाली बहादुरगढ़ की 40 नर्स होम क्वारंटीन और आइसोलेशन वार्ड के लिए भेज दी गई है.